इन लोगों को नहीं मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, ऐेसे चेक करें अपना नाम

  1. Home
  2. Country

इन लोगों को नहीं मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, ऐेसे चेक करें अपना नाम

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) केंद्र की महत्वकांक्षी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में 55 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा लेकिन शुरुआत में 10.74 करोड़ परिवार ही इसके दायरे में आएंगे। इसकी वजह यह है कि सरकार 2011 की जनगणना के सामाजिक-आर्थिक जाति आधारित जनगणना को आधार बना रही है। उसके डाटाबेस के आधार पर ही


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) केंद्र की महत्वकांक्षी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में 55 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा लेकिन शुरुआत में 10.74 करोड़ परिवार ही इसके दायरे में आएंगे। इसकी वजह यह है कि सरकार 2011 की जनगणना के सामाजिक-आर्थिक जाति आधारित जनगणना को आधार बना रही है। उसके डाटाबेस के आधार पर ही लाभार्थियों का चयन होगा।

इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे जरूरी आधार कार्ड है, जिनके पास आधार कार्ड नहीं है उन्‍हें बीमा योजना का लाभ नहीं मिलेगा। आप www.abnhpm.gov.in साइट पर जाकर लाभार्थियों की सूची में अपना नाम चेक करें।

योजना के तहत लाभार्थी के रूप में व्यक्ति की पहचान के साथ उसे एक कार्ड जारी किया जाएगा ताकि वह सालाना 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सके।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान (आयुष्मान भारत योजना) पूरे देश में 25 सितंबर को शुरू होगी। इसके तहत एक लाख आरोग्य मित्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आरोग्य मित्र योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान में मदद करेंगे। अस्‍पताल में भर्ती के वक्‍त मरीज या उसके परिवार के किसी भी सदस्‍य को कोई रकम नहीं अदा करनी पड़ेगी, इसके नेटवर्क में सरकारी और दूसरे प्राइवेट अस्‍पताल भी शामिल होंगे। यह अन्‍य किसी बीमा योजना की तरह नहीं है जिसमें हरेक रोग से पहले वेटिंग पीरियड होता है। इसमें सभी रोग कवर्ड हैं, पहले ही दिन से बीमा का लाभ मिलेगा, इसमें प्री और पोस्‍ट हॉस्पिटेलाइजेशन खर्च दोनों शामिल हैं।

त्रिवेंद्र ने प्रधानमंत्री को बताया जनता के लिए क्या काम कर रही है उत्तराखंड सरकार

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

आयुष्मान भारत योजना- कैंसर मरीजों को सबसे बड़ी राहत, पूरी जानकारी यहां

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे