ग्रुप एडमिन के बड़े काम का है WhatsApp का यह नया फीचर, जानिए

  1. Home
  2. Country

ग्रुप एडमिन के बड़े काम का है WhatsApp का यह नया फीचर, जानिए

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) WhatsApp पर एक खास फीचर ‘रीस्ट्रिक्ट ग्रुप’ (Restrict Group) है। WhatsApp इस नए फीचर को एंड्रॉयड, विंडोज और iOS यूजर के लिए ला रहा है। यह फीचर ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर को यह पावर देता है कि वह दूसरे सदस्यों को टेक्स्ट मेसेज, फोटोग्राफ, वीडियो, GIF, डॉक्यूमेंट या कोई वॉयस मेसेज भेजने से


ग्रुप एडमिन के बड़े काम का है WhatsApp का यह नया फीचर, जानिए

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) WhatsApp पर एक खास फीचर ‘रीस्ट्रिक्ट ग्रुप’ (Restrict Group) है। WhatsApp इस नए फीचर को एंड्रॉयड, विंडोज और iOS यूजर के लिए ला रहा है।

यह फीचर ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर को यह पावर देता है कि वह दूसरे सदस्यों को टेक्स्ट मेसेज, फोटोग्राफ, वीडियो, GIF, डॉक्यूमेंट या कोई वॉयस मेसेज भेजने से रोक सकता है। यानी, ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर ग्रुप में किसी भी मेंबर को बैन कर सकता है।

मतलब यह है कि अगर एडमिनिस्ट्रेटर को यह लगता है कि कोई सदस्य गलत या आपत्तिजनक मेसेज, फोटोग्राफ, वीडियो, GIF, डॉक्यूमेंट या वॉयस मेसेज भेज रहा है तो वह उसे ऐसा करने से रोक सकता है।

ग्रुप एडमिन के बड़े काम का है WhatsApp का यह नया फीचर, जानिए

WhatsApp के नए फीचर को टेस्ट करने वाली पॉपुलर फैन साइट WABetaInfo के मुताबिक, आपको इस फीचर को एक्टिव करने के लिए अपने WhatsApp वर्जन को 2.18.132 एंड्रॉयड से अपडेट करना होगा।

Restrict Group फीचर को पहली बार पिछले साल दिसंबर में देखा गया था। अभी ग्रुप के सभी सदस्य ग्रुप के ब्योरे, आइकॉन और सब्जेक्ट को एडिट कर सकते हैं।लेकिन इस नए फीचर में कोई भी मेंबर ग्रुप डिस्क्रिप्शन को मोडिफाई नहीं कर पाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे