जानिए किन उम्मीदवारों के नामांकन हुए खारिज, कितने मैदान में बाकी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

जानिए किन उम्मीदवारों के नामांकन हुए खारिज, कितने मैदान में बाकी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की आज स्क्रूटनी की गई। जिसके बाद आज कई विधानसभा सीटों पर अधूरे नामांकन फार्म और पूरे कागज ना होने की वजह से कई प्रत्याशियों के नामांकिन पत्र खारिज कर दिए गए। नीचे देखें जिलेवार किस जिले में कितने उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए गए


जानिए किन उम्मीदवारों के नामांकन हुए खारिज, कितने मैदान में बाकी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की आज स्क्रूटनी की गई। जिसके बाद आज कई विधानसभा सीटों पर अधूरे नामांकन फार्म और पूरे कागज ना होने की वजह से कई प्रत्याशियों के नामांकिन पत्र खारिज कर दिए गए। नीचे देखें जिलेवार किस जिले में कितने उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए गए और कितने उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। खास बात ये है कि रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले की विधानसभा सीटों पर सभी नामांकन सही पाए गए हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

जनपद ऊधमसिंहनगर

रूद्रपुर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के अन्तर्गत जिन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराया गया था आज उसकी स्कू्रटनी (जांच) कार्य सभी विधानसभा के आरओ स्तर पर किया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार ने बताया विधानसभा जसपुर से 11, काशीपुर से 13, बाजपुर से 07, गदरपुर से 10, रूद्रपुर से 11, किच्छा से 09, सितारगंज से 14, नानकमत्ता से 08 व खटीमा से 12 जनपद से कुल 95 प्रत्याशियो द्वारा नामांकन कराया गया था। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया जांच के बाद गदरपुर विधानसभा से 01 निर्दलीय प्रत्याशी सिमरन कौर, किच्छा से नबीहसन कादरी निर्दलीय, सितारंगज से शिवम विश्वास निर्दलीय, नानकमत्ता से सोनम सिंह निर्दलीय, खटीमा से सुकुमार विश्वास निर्दलीय का नामांकन सम्बन्धित आरओ द्वारा जांच करने के बाद निरस्त किया गया है। उन्होने बताया जनपद की 09 विधानसभा क्षेत्रो से जनपद मे 90 प्रत्याशी अब तक चुनाव मैदान मे है। उन्होने बताया नाम वापसी की तिथि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 01 फरवरी को अपराह्न 03 बजे तक निर्धारित की गई है।

जनपद उत्तरकाशी

विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 हेतु विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा किये गये नामाकंन पत्रों की जांच के दौरान सैनिक समाज पार्टी के प्रत्याशी शिवकुमार का उनके द्वारा यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र से किया गया नामाकंन निरस्त हुआ है। जांच के दौरान सैनिक समाज पार्टी के प्रत्याशी द्वारा फार्म 26 /शपथ पत्र में खामियां पायी गयी। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

01-पुरोला विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मालचन्द, इंडियन नेशनल कांग्रेस से राजकुमार, बहुजन समाजवादी पार्टी से रामलाल, तथा निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल का नामाकंन सही पाया गया। वहीं 02 यमुनोत्री विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी के केदार सिंह, बहुजन समाजवादी पार्टी के राजबहादुर सिंह बौद्ध, इंडियन नेशनल कांगे्रस से संजय डोभाल, सर्व विकास पार्टी के जयप्रकाश, उत्तराखण्ड क्रांति दल पुरुषोत्तम उनियाल, निर्दलीय गजेन्द्र सिंह, धर्मानंद विजल्वाण, प्रकाश चन्द्र रमोला, रणवीर सिंह, रमेश सिंह रावत का नामाकंन सही पाया गया। इसी प्रकार  03 गंगोत्री विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के गोपाल सिंह रावत, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के महावीर प्रसाद, बहुजन समाजवादी पार्टी से विजयपाल तंगानी ,  इंडियन नेशनल कांगे्रस से विजयपाल सिंह सजवाण, राष्ट्रीय जन सहाय पार्टी से राजवीर सिंह परमार, राष्ट्रीय लोक दल राम प्रकाश, उत्तराखण्ड क्रांति दल विष्णुपाल सिंह रावत, निर्दलीय से भूपेन्द्र सिंह, मानवेन्द्र सिंह, रतन लाल वर्मा, सूरतराम नौटियाल के नाम निर्देशन पत्र (नामाकंन) सही पाये गये।

जनपद नई टिहरी

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के तहत जनपद कि सभी 6 विधानासभाओ के लिये 20 जनवरी से 27 जनवरी तक 62 नांमकन पत्र विभिन्न प्रतयाशियो द्वारा भरे गये थे, इस आश्य की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इन्दुधर बौडाई ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच आयोग द्वारा निर्धारित समय 11 बजे अपरन्ह 3 बजे तक सम्बन्धित रिटर्निग अफिसरों के द्वारा की गई। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पे्रक्षक डॉ साकेत कुमार, बीर सिहं ठाकुर ने नामांकन पत्रों की होने वाली  जांच सम्बन्ध में सभी 6 विधानसभाओं के आर0ओ0 से जानकारी ली। नामांकन पत्रों की जांच  के उपरान्त दो नामाकन पत्र निरस्त कियो गये जिनमें से 09-घनसाली  (अ0जा0) में षुरबीर लाल राश्ट्रवादी काग्रेस पार्टी तथा 10- देवप्रयाग के  निर्दलीय प्रत्याशी गब्बर सिहं बंगारी शामिल हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

अब जांच के उपरान्त 60 प्रत्याशियों के नामाकन पत्र सही पाये गये हैं जिनमें 09 -धनसाली (अ0ज0) के 9, नामांकन पत्र, 10 देवप्रयाग 14,  नामांकन पत्र , 11 नरेन्द्रनगर 7 नामांकन पत्र, 12 प्रतापनगर 9 नामांकन पत्र, 13 टिहरी 12 नामांकन, तथा 14 धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के लिये 09  प्रत्याषियो के द्वारा नांमकन पत्र सम्बन्धित रिटर्निग आफिसरो ने सही पाये।  आयोग के द्वारा निर्धारित 1 फरवरी को  नाम वापसी व प्रतीक चिन्हो का आवटन किया जायेगा, जिस हेतु सम्बन्धित रिटर्निग आफिसरो को  आवश्यक व्यवस्था के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये।

जनपद चम्पावत

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के अन्तर्गत 55 विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के लिए अन्तिम तिथि तक प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये नामांक पत्रों की संवीक्षा/जांच रिटर्निंग ऑफीसर चम्पावत अनिल चन्याल के तहसील कार्यालय में भारत निर्वाचन आयोग से जनपद चम्पावत हेतु नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर पी.हेमलथा की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुई। चम्पावत विधानसभा क्षेत्र हेतु इण्डियन नेशलन कांग्रेस के प्रत्याशी हेमेश खर्कवाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी, उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के प्रत्याशी त्रिलोक चन्द्र सोराड़ी व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दिनेश चन्द्र द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे, जिनके पत्रों की गहना से जांच की गयी तथा जांच में सभी नामांक पत्रों को सही पाया गया। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन पत्रों की नाम वापसी की तारीख 1 फरवरी नियत की गयी है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

इस अवसर उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, सहायक रिटर्निंग आॅफीसर पूनम पन्त, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रहलाद सिंह सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जनपद पिथौरागढ़ 

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के अन्र्तगत जनपद की चारों विधानसभाओं में 20 जनवरी से 27 जनवरी 2017 तक नामांकन प्रक्रिया का कार्य विधानसभावार सम्पन्न हुआ जिसमें चारों विधानसभाओं में कुल 32 प्रत्याशियो द्वारा अपना नामांकन पत्र भरा गया सभी नामांकन पत्र की जांच का कार्य दिनांक 30 जनवरी 2017 सोमवार को रिटर्निग अधिकारी स्तर पर सम्पन्न हुआ जिसमें दो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में कुछ प्रपत्रों में कमी पाये जाने के कारण उक्त नामांकन निरस्त किये गये जिसमें  42-धारचूला से निर्दलीय प्रत्याशी श्री राजेन्द्र सिंह कुटियाल एंव 43-डीडीहाट से निर्दलीय प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह ’गंगू’ द्वारा भरे गये नामांकन पत्र कमी के कारण जांच के दौरान निरस्त पाये गये। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

इस प्रकार जनपद की चारों विधानसभाओं के अन्तर्गत कुल 30 (तीस) प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाये गये जिसमें 42- धारचूला विधान सभा के अन्तर्गत 07 प्रत्याशियों हरीश धामी (कांग्रेस), विरेन्द्र सिंह (निर्दलीय) दुर्गा प्रसाद (निर्दलीय), विरेन्द्र पाल (भा0ज0पा0), जितेद्र कुमार (निर्दलीय), लाल सिंह खम्पा (यू0के0डी0), देवेन्द्र सिंह (निर्दलीय) 43-डीडीहाट विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत 06 प्रत्याशियों काशी सिंह ऐरी (यूकेडी) किशन सिंह भण्डारी (निर्दलीय), बिशन सिंह चुफाल (भा0ज0पा0), प्रदीप पाल (कांग्रेस), हरगोविंद पंत (ब0स0पा0), विक्रांत पाण्डेय (निर्दलीय)  44- पिथौरागढ़ से 10 प्रत्याशियों मयूख सिंह (कांग्रेस), कृष्णा नन्द कापड़ी (निर्दलीय), प्रकाश पंत (भा0ज0पा0), सुषमा बिष्ट माथुर (यू0के0डी0), गुलजार खान (निर्दलीय), महेन्द्र सिंह (निर्दलीय), रमेश सिंह बिष्ट (सपा), मनोज कुमार जोशी (निर्दलीय), ललित मोहन भट्ट (निर्दलीय) एंव रघुवर राम (ब0स0पा0) 45-गंगोलीहाट विधान सभा क्षेत्र से 07 प्रत्याशियों नारायण राम आर्य (कांगे्रस), सुमित्रा देवी (निर्दलीय), हरीश प्रसाद (उक्रांद), मीना गंगोला (भा0ज0पा0), दिनेश कुमार (बहुजन संघर्ष दल), खजान चन्द्र ’गुड्डू’ (निर्दलीय), दीपक कुमार (ब0स0पा0)।

जनपद नैनीताल

जनपद के 6 विधानसभा में सोमवार को प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन प्रपत्रों की जांच की गई।जिसमें लालकुंआ से 11 प्रत्याशियों द्वारा नाम दाखिल किये गये थे, जिसमें से निर्दलीय प्रत्याशी सेवापुरी द्वारा जमानत राशि जमा ना करने पर रिटर्निग अधिकारी द्वारा नामांकन निरस्त किया गया। इस तरह 56 लालकुआं मे अब 10 प्रत्याशी मैदान में है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

इसी तरह हल्द्वानी विधान सभा से 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया था। जिसमें से प्रमोद उप्रेती निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन प्रपत्र में प्रस्तावकों का नाम ना होने पर निरस्त किया गया। इस तरह अब हल्द्वानी विधान सभा में 9 प्रत्याशी उपयुक्त पाये गये। विधानसभा कालाढूगी में निर्दलीय सुरेश प्रसाद का शपथ पत्र अपूर्ण पाया गया जिस कारण रिटर्निग आफिसर द्वारा नामांकन निरस्त कर दिया गया। अब कालाढूगी में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे शेष है।  इस तरह रामनगर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी लीलाधर शास्त्री का शपथ पत्र अपूर्ण के साथ ही सात प्रस्तावको के भाग संख्या एवं क्रमाक दर्ज ना होने पर निरस्त किया गया। इस तरह रामनगर विधानसभा सभा में अब 10 प्रत्याशी मैदान मे रह गये है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

जनपद चमोली 

नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत तीनों विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की आज रिर्टनिंग ऑफिसर कार्यालय में जांच की गयी। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र आरओ कार्यालय में जमा कराया था जिसमें से 9 प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र सही पाये गये। नियमानुसार 10 प्रस्तावक ना होने के कारण राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी गोपाल सिंह का नामांकन पत्र अस्वीकार किया गया। कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से भी 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र आरओ कार्यालय में जमा कराया था जिसमें से सभी नामांकन सही पाये गये, परन्तु सैनिक समाज पार्टी के प्रत्याशी कुवंर सिंह द्वारा अपना नामांकन आज वापस ले लिया गया। थराली विधानसभा क्षेत्र से भी 09 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र आरओ कार्यालय में जमा कराया था जिसमें से सभी नामांकन सही पाये गये। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

विदित हो कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों से 29 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रपत्र जमा कराये थे। आज संपन्न हुई जांच प्रक्रिया के तहत एक प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने तथा एक प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लेने पर अब 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, हालांकी अभी 01 फरवरी तक नाम वापस लेने का समय बाकी है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

जनपद देहरादून

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्रों विधानसभावार जांच में नाम निर्देशन पत्र में कमी पाये जाने के कारण 10 नामांकन  निरस्त किये गये, जिसमें 17 सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से आल इंण्डिया फारवर्ड ब्लाक पार्टी के प्रत्याशी श्री मौहम्मद आतिफ के प्रस्तावक पूरे न होने के कारण तथा निर्दलीय प्रत्याशी अमित शर्मा आयु कम होेने के कारण नामांकन पत्र निरस्त किया गया, इस प्रकार बाकी 16 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये। 18 धर्मपुर से निर्दलीय प्रत्याशी श्री शाहिद हसन तथा श्री सफीक उल रहमान, भारतीय अंत्योदय पार्टी प्रत्याशी श्री बलवीर कुमार तलवाड़ एवं भारतीय सर्वोदय पार्टी प्रत्याशी घनश्याम सिंह के अपूर्ण प्रस्तावक तथा नोटिस का जवाब नही देने, 19 रायपुर वंचित समाज इंसाफ पार्टी प्रत्याशी श्री मौहम्मद उस्मान अपूर्ण प्रस्तावक, 21 कैन्टोंमैन्ट देहरादून से निर्दलयी प्रत्याशी श्रीमती दशरथी उनियाल के अपूर्ण प्रस्तावक, 22 मसूरी इण्डियन बिजनेस पार्टी प्रत्याशी  श्री सुभाष चन्द भट्ट अपूर्ण प्रस्तावक होने के कारण नामांकन निरस्त किया गया, 23 डोईवाला से निर्दलयी प्रत्याशी श्रीमती हेमा पुरोहित के नाम निर्देशन पत्र में हस्ताक्षर न होने के कारण नाम निर्दशन पत्र निरस्त किया गया बाकी 11 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

जनपद हरिद्वार

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के लिए जनपद हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान कुल 07 नामांकन पत्र निरस्त हुए। 27-ज्वालापुर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बृजरानी एवं निदर्लीय इन्द्र सिंह का पत्र निरस्त हुआ। 28-भगवानपुर से नेशनल लोकमत पार्टी की मन्तलेश का नामांकनपत्र निरस्त हुआ। 31-रूड़की से बसपा की रश्मि मुराब एवं लोक शाही पार्टी के गोविन्द गोपाल कौशिक का नामांकन पत्र निरस्त हुआ जबकि 32-खानपुर से भारतीय जनता पार्टी की कुवँरानी देवयानी सिंह एवं 35-हरिद्वार ग्रामीण से निर्दलीय नरेन्द्र चैहान का नामांकन पत्र निरस्त हुआ। 11 विधानसभा सीटों के लिए कुल 125 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था अब 118 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाये गये। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

जनपद अल्मोड़ा 

जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बसंल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जनपद के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। जाॅच के दौरान सल्ट, रानीखेत, सोमेश्वर, अल्मोडा व जागेश्वर के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र पूर्ण पाये गये। रिर्टनिंग आफिसर द्वाराहाट गौरव चटवाल ने बताया कि 48 विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह व नवीन चन्द्र के नामांकन पत्रों में फार्म 26 अपूर्ण पाया गया जिसके बाद उनके आवेदनों को निरस्त किया गया। उन्होने बताया कि दोनों प्रत्याशी निर्दलीय हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

जनपद पौड़ी

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार आज जनपद पौड़ी गढ़वाल की समस्त छह विधानसभाओं के नामांकन पत्रों की जांच की गई। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान उम्मीदवारों द्वारा दिये गये अपने अभिलेख, विवरण, नोड्यूज, फोटो, पेन कार्ड आदि से संबंधित जानकारियों की भी सघन जांच की गई। जनपद के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले सभी 9 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये जाने की जानकारी आरओ यमकेश्वर सोहन सिंह सैनी द्वारा दी गई। विधानसभा क्षेत्र पौड़ी से मैदान में उतरे सभी 9 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही होने की जानकारी आरओ पौड़ी केएस नेगी के द्वारा दी गई। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के आरओ वेद प्रकाश ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सभी 7 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये। विधानसभा क्षेत्र चैबट्टाखाल से चुनाव मैदान में उतरे सबसे अधिक 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये जाने की जानकारी आरओ कमलेश मेहता ने दी। विधानसभा क्षेत्र लैंसडोन से चुनावी समर में उतरे 6 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये जाने की जानकारी आरओ लैंसडोन विनीत तोमर ने दी। विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार से चुनाव में प्रतिभाग करने वाले 12 उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के राकेश कुमार वर्मा का नामांकन पत्र वांछित अभिलेखों की कमी की वजह से निरस्त किया गया। इसकी जानकारी आरओ कोटद्वार राकेश तिवारी द्वारा दी गई। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे