जानिए किस विभाग ने आवंटित बजट का कितना पैसा खर्च किया ?

  1. Home
  2. Dehradun

जानिए किस विभाग ने आवंटित बजट का कितना पैसा खर्च किया ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] सचिवालय स्थित सभा कक्ष में अपर मुख्य सचिव डाॅ. रणवीर सिंह की अध्यक्षता में एस.सी.एस.पी एवं टी.एस.पी वार्षिक योजना 2017-18 की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के प्रारम्भ में अपर मुख्य सचिव डाॅ. रणवीर सिंह ने उपस्थित अधिकारियों सेे कहा कि उनके विभाग के अन्तर्गत संचालित जिन योजनाओं में


जानिए किस विभाग ने आवंटित बजट का कितना पैसा खर्च किया ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] सचिवालय स्थित सभा कक्ष में अपर मुख्य सचिव डाॅ. रणवीर सिंह की अध्यक्षता में एस.सी.एस.पी  एवं टी.एस.पी वार्षिक योजना 2017-18 की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के प्रारम्भ में अपर मुख्य सचिव डाॅ. रणवीर सिंह ने उपस्थित अधिकारियों सेे कहा कि उनके विभाग के अन्तर्गत संचालित जिन योजनाओं में धन इस वित्तीय वर्ष में उपयोग न कर पाने की सम्भावना हो, उसमें प्राप्त धन को तत्काल वापस करें, ताकि उसका उपयोग अन्य योजनाओं में किया जा सके।

समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव ने सहकारिता की 01करोड़ 20 लाख, युवा कल्याण में 60 लाख एवं चिकित्सा में 4.06 लाख की धनराशि की सम्भावित खर्च न कर पाने की स्थिति पर उसे उपयोग हेतु अन्य मदों में स्थानान्तरण हेतु निर्देश दिये।

एस.सी.एस.पी योजना के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा अब तक जारी स्वीकृति के सापेक्ष 80 प्रतिशत, उद्यान एवं रेशम विभाग द्वारा 88.24 प्रतिशत, पशुपालन द्वारा 62.65 प्रतिशत, दुग्ध विभाग द्वारा 78.58 प्रतिशत, वन विभाग द्वारा 92.60 प्रतिशत, सहकारिता द्वारा 64.77, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 58.63 प्रतिशत, राजकीय सिंचाई द्वारा 72 प्रतिशत, ऊर्जा द्वारा शत प्रतिशत, उरेडा द्वारा 60 प्रतिशत, लोक निर्माण विभाग द्वारा 70 प्रतिशत, पर्यटन, बेसिक शिक्षा तथा नगर विकास विभाग द्वारा शत प्रतिशत व्यय जारी स्वीकृति के सापेक्ष माह जनवरी के अन्त तक किया गया। सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा शासन द्वारा जारी स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष शत प्रतिशत व्यय इस वित्तीय वर्ष में किये जाने का आश्वासन दिया गया।

ट्राइबल सब प्लान वार्षिक योजना 2017-18 के अन्तर्गत परिवहन, पर्यटन, ऊर्जा, उरेडा, सहकारिता, बेसिक शिक्षा, नगर विकास विभाग द्वारा शत प्रतिशत व्यय स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष किया जा चुका है। जबकि वन विभाग, लो.नि.वि, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा द्वारा लगभग 95 प्रतिशत व्यय स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष किया जा चुका है। अवशेष विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष शत प्रतिशत व्यय किये जाने का आश्वासन दिया गया है।

ज्ञातव्य है कि वार्षिक योजना 2017-18 के अन्तर्गत 36 विभागों को एस.सी.एस.पी योजना के अन्तर्गत अब तक 84479.91 लाख रूपये की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है। तथा टी.एस.पी योजना में 26206.61 लाख रूपये की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं।

बैठक में अपर सचिव वी. षणमुगम, अपर सचिव समाज कल्याण राम विलास यादव, निदेशक जनजाति कल्याण बी.आर. टम्टा, संयुक्त सचिव लो.नि.वि/सूचना संजय टोलिया, मुख्य अभियन्ता लघु सिंचाई मो. उमर, चीफ इंजीनियर लोनिवि आर.सी. पुरोहित, मुख्य परियोजना अधिकारी उरेडा अरूण कुमार त्यागी, डायरेक्टर रेशम  ए.के. यादव, संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा एम.एम सेमवाल, संयुक्त सचिव समाज कल्याण श्रीमती मायावती ढकरियाल सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे