गलती से भी न करें ये काम, मिनटों में खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

  1. Home
  2. Country

गलती से भी न करें ये काम, मिनटों में खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आपको कोई ऐसी कॉल आती है जिसमें आपसे कहा जाता है कि अगर आप अपना सिम अपडेट नहीं करते हैं तो जल्द ही यह डिऐक्टिवेट हो जाएगा, तो सावधान हो जाइए। ऐसी कॉल पर जानकारी देकर आप सिम स्वैप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। एनबीटी की खबर के अनुसार


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आपको कोई ऐसी कॉल आती है जिसमें आपसे कहा जाता है कि अगर आप अपना सिम अपडेट नहीं करते हैं तो जल्द ही यह डिऐक्टिवेट हो जाएगा, तो सावधान हो जाइए। ऐसी कॉल पर जानकारी देकर आप सिम स्वैप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।

एनबीटी की खबर के अनुसार हाल ही में पुणे के एक शख्स को इसी का शिकार होने के चलते 93,500 रुपये गंवाने पड़े। ऐसे में कल को आप सिम स्वैप फ्रॉड का शिकार न हों, इसलिए आपके लिए नीचे दी गई जानकारी अहम है।

दरअसल सिम स्वैप का मतलब है सिम एक्सचेंज, जिसमें आपके फोन नंबर से एक नए सिम का रजिस्ट्रेशन कर लिया जाता है। ऐसा होते ही आपका सिम कार्ड बंद हो जाता है और फोन से सिग्नल गायब हो जाते हैं। अब आपके नंबर से रजिस्टर हुए दूसरे सिम पर आने वाले ओटीपी को इस्तेमाल कर कोई दूसरा शख्स आपके पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता है।

इसकी शुरुआत होती है एक कॉल से, जिसमें सामने वाला व्यक्ति यह दावा करता है वह एयरटेल, वोडाफोन या फिर किसी अन्य सर्विस प्रवाइडर का एक्सक्युटिव है। ये आपके स्मार्टफोन पर कॉल ड्रॉप ठीक करने या फिर इंटरनेट स्पीड बढ़ाने से की बात करते हैं।

बातचीत के दौरान वह आपसे आपके सिम का 20 डिजिट का यूनिक नंबर मांगने की कोशिश करते हैं। यह नंबर आपके सिम के पीछे लिखा होता है।

एक बार आपका नंबर मिलने के बाद ये आपसे 1 प्रेस करने को कहते हैं, जिससे ऑथेन्टिकेशन होता है और सिम स्वैप का प्रोसेस पूरा हो जाता है।

एक बार सिम स्वैप हो जाने के बाद आपके नंबर पर सिग्नल आने बंद हो जाते हैं। दूसरी ओर आपके नंबर वाले स्कैमर के सिम कार्ड वाले फोन में पूरे सिग्नल आ जाते हैं

ये टू-स्टेप प्रोसेस होता है। ज्यादातर केस में स्कैमर के पास आपकी बैकिंग आईडी और पासवर्ड होते हैं। अब बस उन्हें ओटीपी की जरूरत होती है, जो आपके सिम पर आता है।

जब आप अपने बैंकिंग वेबसाइट का फेक वर्जन ओपन कर अपनी डीटेल भरते हैं तो ये डिटेल अपने आप ही स्कैमर्स के हाथ लग जाती है। कई बार वे आपसे आपका आधार नंबर भी पूछते हैं इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी इसे किसी को ना दें।

(साभार- एनबीटी)

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे