जानें- अब आपको कैसे मिलेगा जल्द पासपोर्ट ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

जानें- अब आपको कैसे मिलेगा जल्द पासपोर्ट ?

पासपोर्ट के लिए अब प्रदेश के लोगों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। पासपोर्ट के लिए पुलिस जांच में लगने वाले समय को कम करने के लिए पासपोर्ट कार्यालय ने अब हर थाने को टेबलेट देने का फैसला लिया है। जिससे पुलिस वेरिफिकेशन समय पर हो सकेगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे के मुताबिक


जानें- अब आपको कैसे मिलेगा जल्द पासपोर्ट ?

जानें- अब आपको कैसे मिलेगा जल्द पासपोर्ट ?पासपोर्ट के लिए अब प्रदेश के लोगों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। पासपोर्ट के लिए पुलिस जांच में लगने वाले समय को कम करने के लिए पासपोर्ट कार्यालय ने अब हर थाने को टेबलेट देने का फैसला लिया है। जिससे पुलिस वेरिफिकेशन समय पर हो सकेगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे के मुताबिक केंद्र सरकार की पहल पर इसी माह से इस योजना पर काम शुरू होने जा रहा है। प्रदेशभर के थानों में दिए गए टेबलेट में पासपोर्ट विभाग उन सभी आवेदकों का रिकॉर्ड फीड कर देगा, जिन्होंने आवेदन किया है। जिसके बाद आवेदकों के नजदीकी थानों से ही उनका वेरिफिकेशन हो जाएगा। ऐसे में उन्हें जिला पुलिस मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और कम समय में पासपोर्ट हासिल हो जाएगा। मौजूदा समय में दून स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में एक दिन में तकरीबन 450 आवेदन जमा हो रहे हैं, जिनमें से 300 पासपोर्ट हर दिन शार्ट लिस्ट किए जा रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे