UIDAI ने बढ़ाए आधार अपडेट के चार्जेस, जानिए अब कितना देना होगा

  1. Home
  2. Country

UIDAI ने बढ़ाए आधार अपडेट के चार्जेस, जानिए अब कितना देना होगा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आधार जारी करने वाली अथॉरिटी UIDAI ने आधार की चार्जेबल सर्विसेज के लिए चार्ज बढ़ा दिए हैं। अब आधार कार्ड की डिटेल्स में कोई अपडेशन करना हो या आधार कार्ड जनरेट करने में ज्यादा पैसे लगेंगे। बता दें कि 1 जनवरी 2019 से आधार अपडेशन के लिए चार्ज बढ़े हैं। UIDAI


UIDAI ने बढ़ाए आधार अपडेट के चार्जेस, जानिए अब कितना देना होगा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आधार जारी करने वाली अथॉरिटी UIDAI ने आधार की चार्जेबल सर्विसेज के लिए चार्ज बढ़ा दिए हैं। अब आधार कार्ड की डिटेल्स में कोई अपडेशन करना हो या आधार कार्ड जनरेट करने में ज्यादा पैसे लगेंगे।

बता दें कि 1 जनवरी 2019 से आधार अपडेशन के लिए चार्ज बढ़े हैं। UIDAI ने ट्वीट कर पूरी जानकारी दि कि आपको किस सेवा के लिए चार्ज देना पड़ेगा और आधार से जुड़ा कौन से काम के लिए नहीं।

  • आप अगर पहली बार आधार कार्ड के लिए एनरोल कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होता है।
  • अगर आप बच्‍चे का मैनडेटरी बायोमैट्रिक अपडेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी आपको किसी तरह का चार्ज नहीं देना होता है। इसे आप एनरोलमेंट सेंटर जाकर बिल्‍कुल मुफ्त में कर सकते हैं।
  • अगर आप आधार कार्ड में अपना नाम, पता, मोबाइल, ई-मेल और बायोमेट्रिक अपडेशन या दोनों तरह की अपडेशन के लिए के लिए आपको 50 रुपये देना होगा।
  • eKYC के जरिए आधार सर्च/फाइंड आधार/या अन्य किसी टूल और A4 शीट कलर प्रिंट के लिए चार्ज 30 रुपये है।
  • अगर कोई आप से भी अवैध वसूली करने की कोशिश करे, तो इसकी आप शिकायत कर सकते हैं। ऐसे मामलों की शिकायत के लिए आप टॉल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप help@uidai.gov.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

मारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे