120 फीसदी बढ़ोत्तरी के बाद अब विधायकों को मिलेगा इतना वेतन

  1. Home
  2. Uttarakhand

120 फीसदी बढ़ोत्तरी के बाद अब विधायकों को मिलेगा इतना वेतन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने विधायकों के वेतन भत्तों में कुल 120 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। इतना ही नहीं इसके साथ ही अन्य कई सुविधा भी विधायकों को मिलेगी। वहीं विधायकों के लिए होम लोन की सीमा 30 लाख से बढ़ाकर पचास लाख कर दी गई है।


120 फीसदी बढ़ोत्तरी के बाद अब विधायकों को मिलेगा इतना वेतन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने विधायकों के वेतन भत्तों में कुल 120 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। इतना ही नहीं इसके साथ ही अन्य कई सुविधा भी विधायकों को मिलेगी।

वहीं विधायकों के लिए होम लोन की सीमा 30 लाख से बढ़ाकर पचास लाख कर दी गई है। साथ ही अब विधायक इलाज के लिए विदेश भी जा पाएंगे, हालांकि इसकी लिए एम्स की सिफारिश होना जरुरी है।

किसको कितना वेतन मिलेगा | विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का मासिक वेतन 54 हजार से बढ़ाकर एक लाख 10 हजार किया गया है। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को वेतन, भत्ते मिलाकर अब महीने में 3.80 लाख के करीब वेतन मिलेगा। वहीं विधायक का वेतन 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार, विधानसभा क्षेत्र भत्ते को साठ हजार को बढ़ाकर डेढ़ लाख और कुल वेतन एक लाख सत्तावन हजार से बढ़ाकर तीन लाख पच्चीस हजार किया गया है। वहीं मंत्रियों को अब कुल मिलाकर लगभग चार लाख के करीब वेतन भत्ते मिलेंगे।

120 फीसदी बढ़ोत्तरी के बाद अब विधायकों को मिलेगा इतना वेतन

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे