जानें हल्द्वानी में प्रत्याशी को लेकर BJP की मुश्किल, किसे मिल सकता है टिकट ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

जानें हल्द्वानी में प्रत्याशी को लेकर BJP की मुश्किल, किसे मिल सकता है टिकट ?

भाजपा ने राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 64 विधानसभा सीटों पर तो अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है लेकिन 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा में तगड़ा पेंच फंसा हुआ है। इन 6 विधानसभा सीटों में से तीन नैनीताल जिले की हैं तो तीन सीटें देहरादून जिले की हैं। देहरादून जिले की तीन


जानें हल्द्वानी में प्रत्याशी को लेकर BJP की मुश्किल, किसे मिल सकता है टिकट ?

भाजपा ने राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 64 विधानसभा सीटों पर तो अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है लेकिन 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा में तगड़ा पेंच फंसा हुआ है। इन 6 विधानसभा सीटों में से तीन नैनीताल जिले की हैं तो तीन सीटें देहरादून जिले की हैं।

देहरादून जिले की तीन विधानसभा सीटों में धर्मपुर विधानसभा, विकासनगर विधानसभा और चकराता विधानसभा सीट शामिल है तो नैनीताल जिले की तीन विधानसभा सीटों में हल्द्वानी विधानसभा, रामनगर विधानसभा और भीमताल विधानसभा सीट शामिल है।

जानें हल्द्वानी में प्रत्याशी को लेकर BJP की मुश्किल, किसे मिल सकता है टिकट ?

प्रदेश की वीआईपी सीटों में शुमार हल्द्वानी विधानसभा सीट की अगर बात करें तो हलद्वानी विधानसभा सीट को लेकर भाजपा इसलिए पशोपेश में है क्योंकि यहां पर भाजपा के सामने कांग्रेस की इंदिरा हृद्येश (संभावित प्रत्याशी) को पार पाना आसान नहीं होगा। इंदिरा हृद्येश इस सीट से कांग्रेस की मौजूदा विधायक हैं और राज्य गठन के बाद से हुए तीन विधानसभा चुनाव में से दो बार इस सीट पर इंदिरा हृद्येश ने जीत दर्ज की है।

जानें हल्द्वानी में प्रत्याशी को लेकर BJP की मुश्किल, किसे मिल सकता है टिकट ?

2002 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की इंदिरा हृद्येश ने इस सीट पर भाजपा के बंशीधर भगत को मात दी थी। इंदिरा हृद्येश को 23, 327 वोट मिले था तो भाजपा के बंशीधर भगत को 20, 269 लोगों के वोट मिले। इस तरह कांग्रेस ने ये सीट 3058 वोटों के अंतर से जीती।

जानें हल्द्वानी में प्रत्याशी को लेकर BJP की मुश्किल, किसे मिल सकता है टिकट ?

हालांकि 2007 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस की इंदिरा हृद्येश को हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा के बंशीधर भगत ने इंदिरा को 4235 मतों से मात दी थी।

इंदिरा हृद्येश को 35, 013 वोट मिले थे तो भाजपा के बंशीधर भगत को 39, 248 लोगों के वोट मिले। इस तरह भाजपा ने ये सीट 4235 वोटों के अंतर से जीती।

जानें हल्द्वानी में प्रत्याशी को लेकर BJP की मुश्किल, किसे मिल सकता है टिकट ?

इसके बाद 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर जबरदस्त तरीके से वापसी की। कांग्रेस इंदिरा हृद्येश ने 2012 में इस सीट पर भाजपा की रेनु अधिकारी को 23, 583 मतों के भारी अंतर से मात दी।

इंदिरा हृद्येश को 42, 627 वोट मिले थे तो भाजपा की रेनु अधिकारी को सिर्फ 19, 044 लोगों के ही वोट मिले। इस तरह कांग्रेस ने ये सीट 23, 583 वोटों के बड़े अंतर से जीती।

जानें हल्द्वानी में प्रत्याशी को लेकर BJP की मुश्किल, किसे मिल सकता है टिकट ?

इस सीट पर भाजपा के सामने कांग्रेस की कद्दावर नेता को हराने के साथ ही दावेदारों को लेकर भी उलझन है। इस सीट पर जहां पिछली बार की भाजपा प्रत्याशी रेनु अधिकारी ने दावेदारी की है, वहीं हल्द्वानी के मेयर जोगेन्द्र रौतेला ने भी टिकट के लिए पूरा जोर लगा रखा है।

जानें हल्द्वानी में प्रत्याशी को लेकर BJP की मुश्किल, किसे मिल सकता है टिकट ?

साथ ही खबर ये भी है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी अपने बेटे रोहित शेखर को भी इस सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ाना चाहते हैं। लेकिन अंदर की खबर ये है कि भाजपा इस सीट पर हल्द्वानी के मेयर जोगेन्द्र रौतेला पर दांव खेल सकती है।

भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती इंदिरा हृद्येश के सामने जिताऊ उम्मीदवार को चुनने की है, ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि भाजपा प्रदेश की वीआईपी सीटों में शुमार इस सीट पर किसे अपना उम्मीदवार बनाती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे