CBSE के12वीं क्लास के नतीजे घोषित, 99.6% मार्क्स के रक्षा गोपाल बनी टॉपर

  1. Home
  2. Country

CBSE के12वीं क्लास के नतीजे घोषित, 99.6% मार्क्स के रक्षा गोपाल बनी टॉपर

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]सीबीएसई ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। एमिटी इंटरनैशनल स्कूल, नोएडा की रक्षा गोपाल ने 99.6 फीसदी अंकों के साथ सीबीएसई टॉप किया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – दूसरे नंबर पर 99.4 फीसदी नंबरों के साथ भूमि सावंत और तीसरे नंबर पर आदित्य जैन हैं, जिनको 99.2 फीसदी नंबर


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]सीबीएसई ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। एमिटी इंटरनैशनल स्कूल, नोएडा की रक्षा गोपाल ने 99.6 फीसदी अंकों के साथ सीबीएसई टॉप किया है।  अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App   

दूसरे नंबर पर 99.4 फीसदी नंबरों के साथ भूमि सावंत और तीसरे नंबर पर आदित्य जैन हैं, जिनको 99.2 फीसदी नंबर आए हैं। भूमि सावंत और आदित्य जैन, दोनों चंडीगढ़ के हैं। इस साल 9 मार्च से 29 अप्रैल तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 10,98,891 छात्र बैठे थे। सीबीएसई के दिल्ली रीजन में सबसे ज्यादा 2,58,321 छात्र थे। इसके बाद पंचकुला और अजमेर का नंबर था। इस साल 2 हजार 497 ऐसे छात्रों ने भी परीक्षा दी थी जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं।

ऐसे देखें रिजल्ट | सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर लॉगइन करें। रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। यहां अपना रोल नंबर फीड करें और सबमिट दबाएं। इसके बाद आपको रिजल्ट दिख जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे