काम की बात | SBI ने इसलिए काटे हैं आपके बैंक खाते से पैसे !

  1. Home
  2. Country

काम की बात | SBI ने इसलिए काटे हैं आपके बैंक खाते से पैसे !

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) यदि आपका भारतीय स्टेट बैंक में खाता है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल पिछले दिनों आपके मोबाइल पर भी बैंक खाते से 147.50 रुपये काटे जाने का मैसेज आया होगा लेकिन उस समय तमाम ग्राहकों को समझ में नहीं आया कि आखिर देश के सबसे बड़े बैंक की तरफ


काम की बात | SBI ने इसलिए काटे हैं आपके बैंक खाते से पैसे !

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) यदि आपका भारतीय स्टेट बैंक में खाता है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल पिछले दिनों आपके मोबाइल पर भी बैंक खाते से 147.50 रुपये काटे जाने का मैसेज आया होगा लेकिन उस समय तमाम ग्राहकों को समझ में नहीं आया कि आखिर देश के सबसे बड़े बैंक की तरफ से यह रकम क्यों काटी गई।

इस बारे में जब आप अपना बैंक स्टेटमेंट देखेंगे तो आपको यह साफ हो जाएगा। दरअसल एसबीआई की तरफ से एटीएम के सालाना चार्ज के तौर पर इस रकम की वसूली की गई है।

एटीएम चार्ज खाते में से हर साल काटा जाता है, लेकिन इस बार इसे हर साल के मुकाबले ज्यादा काटा गया है। इसका कारण यह है कि अप्रैल 2017 में एसबीआई ने अपनी सेवाओं के लिए सर्विस चार्ज में बदलाव किया है। ऐसे में बैंक की तरफ से एटीएम चार्ज में भी इजाफा किया गया है। इस रकम को बढ़ाकर बैंक की तरफ से 125 रुपये कर दिया गया है। ऐसे में जीएसटी के साथ हर साल आपके अकाउंट से एटीएम चार्ज के तौर पर 147.50 रुपये काटे जाएंगे।

काम की बात | SBI ने इसलिए काटे हैं आपके बैंक खाते से पैसे !

अगर आपको इससे से संबंधित कोई शिकायत है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। शिकायत के लिए आप कैपिटल लेटर्स में ‘UNHAPPY’ लिखकर 8008202020 पर भेज सकते हैं। साथ ही आप बैंक से ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे