चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाएं नाकाफी, 19 दिनों में 17 श्रद्धालुओं की मृत्यु

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाएं नाकाफी, 19 दिनों में 17 श्रद्धालुओं की मृत्यु

[उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] चारधाम यात्रा में प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाएं यहां लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से नाकाफी साबित हो रही हैं। पिछले 19 दिनों में यहां 17 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो चुकी है जिनमें से 16 लोगों की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है। प्रशासन का कहना है कि


[उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] चारधाम यात्रा में प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाएं यहां लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से नाकाफी साबित हो रही हैं। पिछले 19 दिनों में यहां 17 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो चुकी है जिनमें से 16 लोगों की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है। प्रशासन का कहना है कि जिन तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई है उनमें से ज्यादातर की उम्र 60 के पार थी और उनको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें तीर्थयात्रा शुरु करने के पहले से ही थी।

अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App 

 

उधर श्रद्धालुओं का कहना है कि चारधाम यात्रा में उपलब्ध स्वास्थ सुविधाओं में भारी कमी है, खासकर हृदय रोग विशेषज्ञ की। हालांकि प्रशासन द्वारा यहां स्वास्थ्य सुविधाएं जगह-जगह मुहैया कराई गई हैं लेकिन भक्तों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे