बदरीनाथ हाईवे पर दरका पहाड़, 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु फंसे

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

बदरीनाथ हाईवे पर दरका पहाड़, 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु फंसे

चमोली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते विष्णुप्रयाग के नजदीक हाथीपहाड़ में पहाड़ी दरकने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया। हाईवे बंद होने से यात्रा मार्ग पर करीब 15 हजार यात्री फंसे हुए हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App जानकारी के अनुसार आज


चमोली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते विष्णुप्रयाग के नजदीक हाथीपहाड़ में पहाड़ी दरकने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया। हाईवे बंद होने से यात्रा मार्ग पर करीब 15 हजार यात्री फंसे हुए हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App 

जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद हाथीपहाड़ में चट्टान से हाईवे पर पत्थर गिरने शुरू हो गए थे। इसके बाद दोपहर ढाई बजे प्रशासन ने यात्री वाहनों को रोक दिया। दोपहर तीन बजकर 23 मिनट पर हाथीपहाड़ में अचानक चट्टान टूटकर गिरने के बाद हाईवे का 50 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हाथीपहाड़ में दोनों छोरों पर 500 से अधिक छोटे बड़े वाहन हैं। बदरीनाथ धाम में फंसे यात्रियों को फिलहाल वहीं रुकने के लिए कहा गया है, जबकि बदरीनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली आदि यात्रा पड़ावों पर रोका गया है।

बदरीनाथ धाम में 15 हजार के करीब यात्री फंसे हुए हैं, जबकि अन्य यात्रा पड़ावों पर तकरीबन दस हजार यात्री मौजूद हैं। हाथीपहाड़ से बदरीनाथ की ओर फंसे यात्रियों को प्रशासन ने गोविंदघाट गुरुद्वारे में ठहराने की व्यवस्था की है। प्रशासन के निर्देशों पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भोजन की भी व्यवस्था की है।

इस संबंध में जिलाधिकारी आशीष जोशी का कहना है कि गुरुद्वारे में ठहरने व खाने की पर्याप्त व्यवस्था मौजूद है। हाईवे कल तक खुलने की उम्मीद है। ऐसे में यात्रियों को कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी, जोशीमठ में रोका जा रहा है। बदरीनाथ में मौजूद यात्रियों को बदरीनाथ ही रोक दिया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे