देहरादून | शहीद मेजर विभूति को नमन करने के लिए उमड़ा जनसैलाब

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून | शहीद मेजर विभूति को नमन करने के लिए उमड़ा जनसैलाब

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिन इलाके में सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में शहीद हुए देहरादून के मेजर विभूति ढौंडियाल की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही शहीद मेजर के घर पर लोगों का पहुंचना शुरु हो गया था, हर कोई इस शहीद जांबाज के अंतिम दर्शन कर


देहरादून | शहीद मेजर विभूति को नमन करने के लिए उमड़ा जनसैलाब

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिन इलाके में सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में शहीद हुए देहरादून के मेजर विभूति ढौंडियाल की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा है।

सुबह से ही शहीद मेजर के घर पर लोगों का पहुंचना शुरु हो गया था, हर कोई इस शहीद जांबाज के अंतिम दर्शन कर नमन कर लेना चाहता है।

आपको बता दें कि देहरादून के रहने वाले 34 वर्षीय मेजर विभूति ढौंडियाल अपने चीन अन्य जवानों के साथ पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले के मास्टरमाइंड को ढ़ेर करने के दौरान शहीद हो गए।

55 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात शहीद मेजर का आवास देहरादून के नेश्विवला रोड के 36 डंगवाल मार्ग में है। शहीद मेजर तीन बहनों के इकलौते भाई थे। डेढ़ साल पहले ही मेजर विभूति की शादी निकिता से हुई थी। उनके पिता का 6 साल पहले ही निधन हो चुका था। घर पर उनकी मां और पत्नी है।

देहरादून | शहीद मेजर विभूति को नमन करने के लिए उमड़ा जनसैलाब

आपको बता दें कि जिस ऑपरेशन में देहरादून के मेजर समेत तीन अन्य जवानों ने अपनी शहादत दी है, इस ऑपरेशन में शहीद जवानों के साथियों ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड रशीद गाजी को मार गिराया है। गाजी के साथ सुरक्षाबलों ने दो और आतंकवादी को ढ़ेर किया है।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे