बीजेपी के नये दफ्तर से एक साल में निकली तीन दिग्गजों की अंतिम यात्रा

  1. Home
  2. Country

बीजेपी के नये दफ्तर से एक साल में निकली तीन दिग्गजों की अंतिम यात्रा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत के पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता रहे अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली में निधन हो गया। रविवार को निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार से पहले जेटली के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय में रखा


बीजेपी के नये दफ्तर से एक साल में निकली तीन दिग्गजों की अंतिम यात्रा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत के पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता रहे अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली में निधन हो गया। रविवार को निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार से पहले जेटली के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय में रखा गया।

बीजेपी के इस नए मुख्यालय का उद्घाटन फरवरी 2018 में किया गया था। बीते करीब एक साल में मुख्यालय तीन प्रमुख नेताओं की अंतिम यात्रा का साक्षी बना है।

16 अगस्त, 2018 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था। निधन के बाद वाजपेयी के पार्थिव शरीर को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित बीजेपी के नए हेडक्वार्टर में अंतिम दर्शन के लिए रखा था।

बीजेपी के नये दफ्तर से एक साल में निकली तीन दिग्गजों की अंतिम यात्रा

भारत की पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज का 6 अगस्त 2019 को निधन हो गया था। दिग्गज नेता के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को जब बीजेपी हेडक्वार्टर लाया गया तो सैकड़ों लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
वहीं शनिवार (24 अगस्त 2019) को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का एम्स, दिल्ली में निधन हो गया। रविवार को उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी हेडक्वार्टर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे