उत्तरकाशी में 8 साल के बच्चे को आंगन से उठा ले गया तेंदुआ

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

उत्तरकाशी में 8 साल के बच्चे को आंगन से उठा ले गया तेंदुआ

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में तेदुंए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तरकाशी के नौगांव ब्लॉक के गैर गांव में सोमवार शाम को आंगन में खेल रहे एक आठ साल के बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया। जानकारी के अनुसार शाम करीब सात बजे नौगांव ब्लॉक के गैर गांव के मुंगरसंती


उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में तेदुंए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तरकाशी के नौगांव ब्लॉक के गैर गांव में सोमवार शाम को आंगन में खेल रहे एक आठ साल के बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया।

जानकारी के अनुसार शाम करीब सात बजे नौगांव ब्लॉक के गैर गांव के मुंगरसंती क्षेत्र में गांव के किशन राणा ने बताया कि अर्जुन सिंह (आठ वर्ष) पुत्र सोबत सिंह घर के आंगन में खेल रहा था। घर के अन्य सदस्य भी आंगन में ही बैठे हुए थे। तभी तेंदुए ने हमला कर अर्जुन को दबोच लिया और खेतों की ओर चला गया। घर के सदस्य तेंदुए के पीछे भागे, इस बीच शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी तेंदुए से बच्चे को छुड़ाने भागे। घर के पास के खेतों में ग्रामीणों ने तेंदुए को घेर लिया और बच्चे को उसके जबड़े से खींच लिया। तेंदुए के हमले में बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे