सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, मोबाइल ऑन रहने के निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, मोबाइल ऑन रहने के निर्देश

उत्तराखंड में 15 फरवरी को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। साथ सभी को अपने मोबाइल ऑन करने के निर्देश भी मिले हैं। नैनीताल जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आयोग के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में आदर्श


सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, मोबाइल ऑन रहने के निर्देश

उत्तराखंड में 15 फरवरी को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। साथ सभी को अपने मोबाइल ऑन करने के निर्देश भी मिले हैं। नैनीताल जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि आयोग के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। सभी राजकीय सेवक पार्टी पदाधिकारी एवं प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करें। निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने तक जनपद के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाते है।

सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, मोबाइल ऑन रहने के निर्देश

उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों में अवकाश केवल मेरे द्वारा ही स्वीकृत किया जायेगा। निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी 24 घन्टे अपने मोबाइल खुले रखें मोबाइल बन्द पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी। रावत ने कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित प्रशिक्षण में सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी अवश्य प्रतिभाग करें। अनुपस्थित रहने पर लोक प्रतिनिधित्व की अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई करें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे