त्रिवेंद्र सरकार का बड़ा फैसला, निरस्त होंगे स्लॉटर हाउस के सभी लाइसेंस

  1. Home
  2. Dehradun

त्रिवेंद्र सरकार का बड़ा फैसला, निरस्त होंगे स्लॉटर हाउस के सभी लाइसेंस

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में स्लॉटर हाउस को लेकर गर्माई राजनीति के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य में किसी भी स्लॉटर हाऊस को मंजूरी नहीं दी जायेगी। ये भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, पूरी जानकारी यहां उन्होंने कहा कि 2016 में


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में स्लॉटर हाउस को लेकर गर्माई राजनीति के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य में किसी भी स्लॉटर हाऊस को मंजूरी नहीं दी जायेगी।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, पूरी जानकारी यहां

उन्होंने कहा कि 2016 में मंगलौर में स्लॉटर हाउस की अनुमति दी गई थी। जिलाधिकारी हरिद्वार को इस आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिये गये हैं। सीएम ने कहा कि राज्य में किसी को भी इस प्रकार के लाइसेंस नहीं दिये जायेंगे। जिनके पास पहले से लाईसेंस हैं, वे भी निरस्त किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में गोवंश के संरक्षण के लिए देहरादून, हरिद्वार व उधमसिंह नगर में स्पेशल स्कॉड बनाये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पूर्व में जब राज्य में भाजपा सरकार थी, उस समय हम प्रदेश में गोवंश संरक्षण अधिनियम लाये थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है 2021 से पूर्व ऐसी व्यवस्था कर ली जाए, जिससे हमारे गोवंश सड़कों पर आवारा न घूमें बल्कि किसानों की आजीविका में भागीदार बनें। कुंभ से पूर्व गौ सदन बनाकर आवारा विचरण कर रहे गोवंशों को रहने की व्यवस्था की जायेगी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

स्लाटर हाउस के विरोध में त्रिवेंद्र के मंत्री, कहा- देवभूमि में किसी का खून नहीं बहना चाहिए

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे