लॉकडाउन में यहां खुलेंगी शराब की भी दुकानें, लेकिन इन शर्तों के साथ

  1. Home
  2. Country

लॉकडाउन में यहां खुलेंगी शराब की भी दुकानें, लेकिन इन शर्तों के साथ

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ गया है। अब चार मई से 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। हालांकि ग्रीन और रेड जोन के इलाकों में इस दौरान थोड़ी छूट मिलेगी। रेड जोन में किसी भी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी। शराब की दुकानें खुलेंगी- लॉकडाउन के दौरान


लॉकडाउन में यहां खुलेंगी शराब की भी दुकानें, लेकिन इन शर्तों के साथ

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ गया है। अब चार मई से 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

हालांकि ग्रीन और रेड जोन के इलाकों में इस दौरान थोड़ी छूट मिलेगी। रेड जोन में किसी भी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी।

शराब की दुकानें खुलेंगी- लॉकडाउन के दौरान रेड औऱ ऑरेंज जोन में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगे। सिर्फ ग्रीन जोन में शराब औऱ पान की दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। यहां पर भी लोगों इस बात का ध्यान रखना होगा कि कम से कम 6 फिट की दूरी बनाए रखनी होगी। साथ ही एक शराब या पान की दुकान में एक बार में पांच से ज्यादा लोग खड़े नहीं रह पाएंगे।

लॉकडाउन में कहां मिलेगी छूट-  ग्रीन जोन में 50 फीसदी बसें चलेंगी। इसके अलावा भी कई छूट दिए जाएंगे। ऑरेंज ज़ोन में जिन गतिविधियों की इजाज़त दी गई है उसमें गाड़ी चल पाएगी लेकिन उसमें 1 ड्राइवर के अलावा 2 पैसेंजर बैठ सकेंगे। ऑरेंज ज़ोन में मोटरसाइकल पर पीछे बैठने की इजाज़त होगी। एक हफ्ते में समीक्षा की जाएगी, जिन इलाकों में मामले कम होंगे उनमें और छूट दी जाएगी।

कोरोना | 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानिए कहां मिलेगी छूट, कहां नहीं

क्या नहीं खुलेंगे – ट्रेन और फ्लाइट्स नहीं चलेंगी। मॉल, सिनेमाघर  और स्कूल, कॉलेज भी सभी जोन में अभी बंद रहेंगे। इसके अलावा किसी भी जोन में फिलहाल समाजिक समारोह की भी अनुमति नहीं होगी। धार्मिक स्थान को खोलने की भी अभी अनुमति सरकार ने नहीं दी है।

उत्तराखंड में हरिद्वार रेड जोन –  उत्तराखंड की अगर बात करें तो प्रदेश में हरिद्वार रेड जोन में है और देहरादून और नैनीताल ऑरेंज जोन में जबकि बाकी सभी जिले ग्रीन जोन में हैं।

 

उत्तराखंड | लॉकडाउन में फंसे 61 हजार लोगों ने कराया पंजीकरण, सबसे पहले इन लोगों को लाएगी सरकार

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे