सुनिए उत्तराखंड का राज्य गीत

  1. Home
  2. Mera Uttarakhand
  3. Uttarakhand-Symbols

सुनिए उत्तराखंड का राज्य गीत

उत्तराखंड राज्य गठन के 15 साल बाद आखिरकार प्रदेश को अपना राज्य गीत मिल ही गया। उत्तराखंड के राज्य गीत में उत्तराखण्ड की संस्कृति, इतिहास, भूगोल व उत्तराखंड की पहचान का समावेश किया गया है। राज्य गीत की चयन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बटोही ने बताया कि समिति को 203 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी।


सुनिए उत्तराखंड का राज्य गीत

उत्तराखंड राज्य गठन के 15 साल बाद आखिरकार प्रदेश को अपना राज्य गीत मिल ही गया। उत्तराखंड के राज्य गीत में उत्तराखण्ड की संस्कृति, इतिहास, भूगोल व उत्तराखंड की पहचान का समावेश किया गया है। राज्य गीत की चयन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बटोही ने बताया कि समिति को 203 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। क्रमबद्ध तरीके से इनकी छंटनी करते हुए समिति ने हेमन्त बिष्ट के गीत पर सर्वसम्मति से सहमति दी। इसमें स्थानीयता एवं संस्कृति को महत्व दिया गया है। एक-एक पैरा गढ़वाली व कुमांऊनी में है। राज्य गीत को संगीत देने हेतु तीन प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं, जिसमें नरेंद्र सिंह नेगी की प्रस्तुति को उपयुक्त पाया गया। राज्य गीत को संगीत व स्वर देने वाले नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री रावत की अपेक्षानुसार राज्य गीत का संक्षिप्त रूप सम्भवतः इस माह के अंत तक तैयार कर लिया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे