BJP आज जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, हो सकते हैं कई बड़े ऐलान

  1. Home
  2. Country

BJP आज जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, हो सकते हैं कई बड़े ऐलान

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) पूरे देश में लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक माहौल गर्म है ।कांग्रेस पार्टी ने 2 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी किया। आज बीजेपी अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी करेगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस घोषणा पत्र में विकास, राष्ट्रवाद और हिदुत्व पर फोकस हो सकता है। सूत्रों ने मुताबिक घोषणा पत्र


नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) पूरे देश में लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक माहौल गर्म है ।कांग्रेस पार्टी ने 2 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी किया। आज बीजेपी अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी करेगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस घोषणा पत्र में विकास, राष्ट्रवाद और हिदुत्व पर फोकस हो सकता है।

सूत्रों ने मुताबिक घोषणा पत्र जारी करने के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के सीनियर नेता मौजूद रहेंगे। 5 साल में मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ ही संकल्प पत्र में किसानों, व्यापारियों, युवाओं और रोजगार के लिए कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं।

पीटीआई में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि संकल्प पत्र में किसानों पर जोर रहेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी मोदी सरकार की नीतियों का उल्लेख होगा। संकल्प पत्र के जरिए बीजेपी एक बार फिर देश को यकीन दिलाने की कोशिश करेगी किराष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर मोदी सरकार काफी मुस्तैद है

संकल्प पत्र में किसान और नौजवानों से जुड़े विषयों का उल्लेख हो सकता है। रोजगार के व्यापक अवसर का खाका भी पेश किया जा सकता है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में गरीबों को आर्थिक मदद प्रदान करने संबंधी न्याय योजना का वादा किया है।

इसके जवाब में बीजेपी अपने संकल्प पत्र को ज्यादा लुभावना बनाकर पेश करना चाहती है। इसमें सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की पहल को भी जोर-शोर से उठाया जा सकता है।

हमारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे