इस सीट पर सबसे कम अंतर से हुई जीत-हार, मोदी की आंधी में भी जीत में आया पसीना

  1. Home
  2. Loksabha Elections 2019

इस सीट पर सबसे कम अंतर से हुई जीत-हार, मोदी की आंधी में भी जीत में आया पसीना

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव में मोदी की आंधी में बीजेपी के कई उम्मीदवारों ने 5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से प्रचंड जीत हासिल की लेकिन एक उम्मीदवार ऐसा भी है जिसे सिर्फ 181 वोटों से जीत मिली है। उत्तर प्रदेश की मछली शहर सीट से बीजेपी प्रत्याशी भोलानाथ के लिए नतीजों


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव में मोदी की आंधी में बीजेपी के कई उम्मीदवारों ने 5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से प्रचंड जीत हासिल की लेकिन एक उम्मीदवार ऐसा भी है जिसे सिर्फ 181 वोटों से जीत मिली है।

उत्तर प्रदेश की मछली शहर सीट से बीजेपी प्रत्याशी भोलानाथ के लिए नतीजों का दिन काफी उठापटक वाला रहा, क्योंकि हर पल जीत-हार का अंतर बदल रहा था। आखिर में उन्होंने बसपा के त्रिभुवन राम पर बहुत छोटे अंतर से जीत दर्ज की।

बीजेपी के भोलानाथ को इस सीट पर 488397 वोट हासिल हुए और उनका वोट प्रतिशत 47.19 रहा। वहीं बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन को 47.17 फीसदी वोट हासिल हुए लेकिन उनके वोटों की संख्या बीजेपी से 181 कम रह गई। आखिर में बसपा प्रत्याशी के खाते में 488216 वोट आए और उन्हें चुनाव में सबसे कम अंतर से शिकस्त मिली। 2014 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के राम चरित्र निषाद ने 1.72 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी।

खास बात ये है कि इस सीट पर पोस्टल बैलेट को देखें तो बसपा के त्रिभुवन को 1453 मत मिले और बीजेपी के राम चरित्र निषाद को 1304 पोस्टल बैलेट मिले। कह सकते हैं कि इस सीट पर पोस्टल बैलेट भी निर्णायक रहे।

इस सीट पर सबसे कम अंतर से हुई जीत-हार, मोदी की आंधी में भी जीत में आया पसीना

इसी तरह अंडमान निकोबार सीट पर कांग्रेस के कुलदीप राय शर्मा ने बीजेपी को विशाल जॉली को सिर्फ 1407 वोटों के शिकस्त दी। दूसरी ओर लक्षदीप में नेशनल कांग्रेस पार्टी के मोहम्मद फैजल ने सिर्फ 823 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया। झारखंड के खूंटी में बीजेपी के अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस के कालीचरण मुंडा को महज 1445 वोटों से मात दी है।

इसी तरह पश्चिम बंगाल की आरामबाग सीट पर टीएमसी की अफरीन अली को बीजेपी के तपन कुमार रॉय पर सिर्फ 1142 वोटों से जीत मिली है। बिहार के जहानाबाद में भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला जहां जेडीयू के चंदेश्वर प्रसाद ने आरजेडी के सुरेंद्र प्रसाद को 1751 वोटों से चुनाव हरा दिया।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे