क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक स्कोर, सिर्फ 2 रन पर आउट हुई पूरी टीम

  1. Home
  2. Sports

क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक स्कोर, सिर्फ 2 रन पर आउट हुई पूरी टीम

गुंटूर [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] क्रिकेट में किसी भी टीम का महज दो रन के स्कोर पर ऑल आउट हो जाना बेहद चौंकाने वाला है, लेकिन यह सच है। यह कारनामा और कहीं नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट में हुआ है। बीसीसीआई अंडर 19 महिला वनडे सुपर लीग मैच में नगालैंड की पूरी टीम केरल के खिलाफ सिर्फ दो


गुंटूर [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  क्रिकेट में किसी भी टीम का महज दो रन के स्कोर पर ऑल आउट हो जाना बेहद चौंकाने वाला है, लेकिन यह सच है। यह कारनामा और कहीं नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट में हुआ है।

बीसीसीआई अंडर 19 महिला वनडे सुपर लीग मैच में नगालैंड की पूरी टीम केरल के खिलाफ सिर्फ दो रन पर आउट हो गई और नौ बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नगालैंड ने 17 ओवर में सिर्फ दो रन बनाए। नौ बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए और सलामी बल्लेबाज मेनका ने 18 गेंद में एक रन बनाया।

केरल स्थित गुंटूर के जेकेसी कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबल में नगालैंड की महिला टीम महज 2 रन पर ढह गई। नगालैंड के यह दो रन 17वें ओवर की बल्लेबाजी में बने। जिसमें बल्ले से एक रन आया। इन दो रनों में से एक रन एक्स्ट्रा का था। पूरी पारी के दौरान 9 बल्लेबाज शून्य पर लौटीं।

केरल ने 10 विकेट से मैच जीतकर चार अंक हासिल किए। नगालैंड की दीपिका के ने एक वाइड गेंद फेंकी और केरल की सलामी बल्लेबाज एस राजू ने एक चौका लगाकर मैच जिताया। केरल का स्कोर एक गेंद पर बिना किसी नुकसान के पांच रन था।

इस जीत के साथ ही चेज करते हुए सबसे कम गेंदों में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड केरल की टीम के नाम दर्ज हो गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे