केरल के मंदिर में मातम, 110 की मौत, घायलों से मिले PM मोदी

  1. Home
  2. Country

केरल के मंदिर में मातम, 110 की मौत, घायलों से मिले PM मोदी

नवरात्र के दौरान बीती रात केरल के पुत्तिंगल मंदिर में भीषण आग गई। अधिकारियों के मुताबिक, इस भीषण आग के चलते हुए हादसे में 110 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 250 लोग घायल हो गए। पीएम मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मरने वाले लोगों के निकटतम संबंधी को दो-दो लाख


केरल के मंदिर में मातम, 110 की मौत, घायलों से मिले PM मोदीनवरात्र के दौरान बीती रात केरल के पुत्तिंगल मंदिर में भीषण आग गई। अधिकारियों के मुताबिक, इस भीषण आग के चलते हुए हादसे में 110 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 250 लोग घायल हो गए। पीएम मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मरने वाले लोगों के निकटतम संबंधी को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। वहीं शाम को प्रधानमंत्री मोदी कोल्लम पहुंचे और वहां पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना।

हादसा केरल के कोल्लम के पारावुर में स्थित पुत्तिंगल मंदिर का है। जहां आतिशबाजी के दौरान भीषण आग लग गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मंदिर में शुक्रवार देर रात 11.45 बजे आतिशबाजी शुरू हुई थी और यह सुबह 4 बजे तक चली। खबरों के मुताबिक मंदिर के पंडाल में करीब 3.30 बजे आग लगी। इसके काफी देर तक किसी को आग की खबर तक नहीं लगी। लोगों को यह आतिशबाजी का धुआं लग रहा था और इसीलिए आग ने इतना भीषण रूप ले लिया। इस हादसे में देवास्वोम बोर्ड बिल्डिंग पूरी तरह बर्बाद हो गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे