CBI पर रार | मोदी सरकार पर ममता का वार, बोलीं- आपातकाल से भी खराब हालात

  1. Home
  2. Country

CBI पर रार | मोदी सरकार पर ममता का वार, बोलीं- आपातकाल से भी खराब हालात

कोलकाता (उत्तराखंड पोस्ट) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सीबीआई और कोलकाता पुलिस आमने सामने आ गए हैं। शारदा चिट फंड केस में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई की टीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कोलकाता में सीबीआई दफ्तर को भी कब्जे में ले लिया। हालांकि बाद में पुलिस


CBI पर रार | मोदी सरकार पर ममता का वार, बोलीं- आपातकाल से भी खराब हालात

कोलकाता (उत्तराखंड पोस्ट) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सीबीआई और कोलकाता पुलिस आमने सामने आ गए हैं। शारदा चिट फंड केस में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई की टीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कोलकाता में सीबीआई दफ्तर को भी कब्जे में ले लिया।

हालांकि बाद में पुलिस ने सीबीआई टीम को छोड़ दिया। इस मामले में टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धरने पर बैठ गई हैं। ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर बदले की भावना का आरोप लगाया है।

ममता बनर्जी ने कहा है कि मोदी के बंगाल दौरे के बाद सीबीआई हरकत में आई है। देश में इस वक्त आपातकाल से भी ज्यादा खराब हालात हैं। उन्होंने कहा कि जब राज्य में उनकी सरकार बनी थी तो उन्होंने ही इस मामले में आरोपी लोगों को गिरफ्तार किया था।

CBI पर रार | मोदी सरकार पर ममता का वार, बोलीं- आपातकाल से भी खराब हालात

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि सीबीआई पीएम मोदी के कहने पर काम कर रही है। वह वही करते हैं जो पीएम मोदी कहते हैं। मैंने बहुत अपमान बर्दाश्त किया है। सीबीआई जो भी काम कर रही है वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के इशारे पर कर रही है और अजीत डोभाल को मोदी निर्देश दे रहे हैं।

ममता ने कहा कि पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार दुनिया के बेस्ट अधिकारी हैं। पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बदले की भावना से काम कर रहे हैं। सरकार हमें सीबीआई का डर दिखा रही है. हमें परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बिना वारंड के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर छापा मारने की सीबीआई की हिम्मत कैसे हुई ? मेरा काम सबको सुरक्षा देना है इसलिए मैं उनके घर गई थी। कानून-व्यवस्था राज्य का मामला है, हम क्यों सीबीआई को सब कुछ दे दें।

ममता ने कहा कि अब मोदी के खिलाफ सबको एक होना होगा। मोदी चंबल के डकैत और गद्दारों की बात सुन रहे हैं। जबतक इस मामले का हल नहीं निकल जाता मैं मेट्रो सिनेमा के सामने धरने पर बैठूंगी।

ममता ने कहा है कि अगर देश को बचाना है तो मोदी के खिलाफ एक होना होगा। मोदी हटाओ, देश बचाओ।  ममता ने कहा है कि संघीय ढांचे और संविधान पर हमला हो रहा है।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे