हरियाणा की मनुषी बनी मिस इंडिया, खिताब से दूर रही उत्तराखंड की अनुकृति

  1. Home
  2. Entertainment

हरियाणा की मनुषी बनी मिस इंडिया, खिताब से दूर रही उत्तराखंड की अनुकृति

मुंबई [उत्तराखंड पोस्ट] हरियाणा की मनुषि चिल्लर एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 की विजेता रहीं। रविवार 25 जून को यशराज स्टूडियो में आयोजित समारोह में मिस हरियाणा मनुषि को एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 का ताज पहनाया गया। उत्तराखंड की अनुकृति गुसाईं से प्रदेश वासियों को उम्मीद थी लेकिन अनुकृति खिताब से काफी


मुंबई [उत्तराखंड पोस्ट] हरियाणा की मनुषि चिल्लर एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 की विजेता रहीं। रविवार 25 जून को यशराज स्टूडियो में आयोजित समारोह में मिस हरियाणा मनुषि को एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 का ताज पहनाया गया। उत्तराखंड की अनुकृति गुसाईं से प्रदेश वासियों को उम्मीद थी लेकिन अनुकृति खिताब से काफी दूर रही।

मेडिकल स्टूडेंट रहीं मनुषि को इस अवॉर्ड की पिछली बार की विजेता रहीं प्रयदर्शिनी चटर्जी ने ताज पहनाया। अब दिसंबर में वह चीन में होने वाली मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मनुषि ने मिस फोटोजेनिक अवॉर्ड भी जीता है।

बीच में हैं मनुषि चिल्लर। इनके बाईं तरफ हैं फर्स्टर रनअर-अप सना दुआ और दाई तरफ हैं सेकंड रनअर-अप प्रियंका कुमारी।

 

अपने सफर के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कॉन्टेस्ट के 30 दिनों से मैं एक विजन के साथ आगे बढ़ी कि मैं दुनिया को बदल सकती हूं। प्रतियोगिता की पहली रनर-अप जम्मू कश्मीर की सना दुआ व दूसरी रनर-अप बिहार की प्रियंका कुमारी रहीं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे