ये वीडियो आपको रुला देगा, शहीद मेजर की मां बोली- मेरे शेर बेटा कहां गया ?

  1. Home
  2. Country

ये वीडियो आपको रुला देगा, शहीद मेजर की मां बोली- मेरे शेर बेटा कहां गया ?

मेरठ (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सेना के मेजर केतन शर्मा का पार्थिव शरीर आज दोपहर तक मेरठ स्थित उनके घर पर लाया जाएगा। शहीद मेजर केतन शर्मा की मौत के बाद उनके परिवार में गम और गुस्से का माहौल है। परिवार वालों को ढांढस बंधाने


ये वीडियो आपको रुला देगा, शहीद मेजर की मां बोली- मेरे शेर बेटा कहां गया ?

मेरठ (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सेना के मेजर केतन शर्मा का पार्थिव शरीर आज दोपहर तक मेरठ स्थित उनके घर पर लाया जाएगा।

शहीद मेजर केतन शर्मा की मौत के बाद उनके परिवार में गम और गुस्‍से का माहौल है। परिवार वालों को ढांढस बंधाने पहुंचे सेना के जवानों को देखकर मेजर शर्मा के परिवार वाले रो पड़े और उनके गले लिपट गए। वहीं शहीद की मां रोने लगीं और उन्होंने उनसे पूछा, मुझे बताओ, मेरा शेर बेटा कहां गया?  वह कह रहीं थीं कि ‘मुझे बता दो मेरा बेटा कब आएगा?’

शहीद हुए मेजर केतन शर्मा का परिवार गम में डूबा हुआ है। उनके परिवार ने कहा, ‘सरकार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे।’ मेजर के ताऊ अशोक शर्मा ने कहा, ‘सरकार शहादत का बदला ले और बार-बार की लड़ाई बंद करे।’

आपको बता दें मेजर केतन शर्मा वर्ष 2012 में सेना में शामिल हुए थे। मेजर शर्मा के परिवार में चार साल की बेटी कैरा और पत्‍नी इरा शर्मा हैं। अभी 27 मई को वह छुट्टी से वापस कश्‍मीर गए थे। इस बीच राज्‍य सरकार ने शहीद मेजर के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि शहीद के परिवार के एक सदस्‍य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि शहीद की याद में एक सड़क का नामकरण किया जाएगा। पूरा प्रदेश और देश शहीद के साथ खड़ा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर तक सेना के विशेष विमान से शहीद का पार्थिव शरीर मेरठ पहुंच सकता है।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost         

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub