मेगा OFFER | सिर्फ 899 रुपये में हवाई सफर करा रही है SpiceJet

  1. Home
  2. Country

मेगा OFFER | सिर्फ 899 रुपये में हवाई सफर करा रही है SpiceJet

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट एक खास ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत आप सिर्फ 899 रुपये के शुरुआती किराए में हवाई सफर कर सकते हैं। स्पाइसजेट ने मंगलवार को चुनिंदा मार्गों के लिए चार दिन की मेगा सेल की घोषणा की। एयरलाइन की ओर से जारी बयान के मुताबिक घरेलू


मेगा OFFER | सिर्फ 899 रुपये में हवाई सफर करा रही है SpiceJet

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) एयरलाइन कंपनी स्‍पाइसजेट एक खास ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत आप सिर्फ 899 रुपये के शुरुआती किराए में हवाई सफर कर सकते हैं।

स्पाइसजेट ने मंगलवार को चुनिंदा मार्गों के लिए चार दिन की मेगा सेल की घोषणा की। एयरलाइन की ओर से जारी बयान के मुताबिक घरेलू वायुमार्गों पर यात्रा का किराया प्रति किलोमीटर 1.75 रुपये है। इन मार्गों पर शुरुआती किराया 899 रुपये (टैक्‍स सहित) रुपये रखा गया है।

वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर यात्रा का किराया 2.5 रुपये प्रतिकिलोमीटर रखा गया। इस मार्ग पर शुरुआती किराया 3,699 रुपये (टैक्‍स सहित) रखा गया है।

मेगा OFFER | सिर्फ 899 रुपये में हवाई सफर करा रही है SpiceJet

कंपनी के मुताबिक, यह ऑफर 9 फरवरी, 2019 तक मान्य है। इस सेल के तहत 25 सितंबर, 2019 तक यात्रा की जा सकती है। हालांकि यह ऑफर, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगा।

इसके अलावा आप SBI के क्रेडिट कार्ड के जरिये टिकटों की खरीद पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट ले सकते हैं। इसके लिए SBISALE प्रोमो कोड इस्तेमाल करना होगा। अगर आप स्पाइसजेट के मोबाईल ऐप के जरिये टिकट कटाते हैं, तो 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी।  इस छूट को पाने के लिए ADDON30 प्रोमो कोड इस्तेमाल करना होगा।

डिस्काउंट का फायदा केवल एक तरफ के हवाई सफर करने पर मिलेगा। एयरलाइन के ऑफर से जुड़ी हुई डिटेल के लिए  www.spicejet.com वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां से आप कंपनी के नियम और शर्तों को पढ़कर ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे