अच्छी ख़बर | हरिद्वार से मुरादनगर के बीच दौड़ेगी मेट्रो

  1. Home
  2. Good News

अच्छी ख़बर | हरिद्वार से मुरादनगर के बीच दौड़ेगी मेट्रो

अब आपको जल्द ही हरिद्वार से यूपी के मुरादनगर के बीच मेट्रो ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी। मंगलवार को देहरादून में एक अहम बैठक में यूपी और उत्तराखंड सरकार के बीच संयुक्त रूप से मुरादनगर से हरिद्वार के बीच मेट्रो ट्रेन परियोजना बनाने पर सहमति बनी है। बैठक में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यूपी के


अच्छी ख़बर | हरिद्वार से मुरादनगर के बीच दौड़ेगी मेट्रो

अच्छी ख़बर | हरिद्वार से मुरादनगर के बीच दौड़ेगी मेट्रोअब आपको जल्द ही हरिद्वार से यूपी के मुरादनगर के बीच मेट्रो ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी। मंगलवार को देहरादून में एक अहम बैठक में यूपी और उत्तराखंड सरकार के बीच संयुक्त रूप से मुरादनगर से हरिद्वार के बीच मेट्रो ट्रेन परियोजना बनाने पर सहमति बनी है। बैठक में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को मुरादनगर से हरिद्वार तक नहर के किनारे-किनारे मेट्रो परियोजना प्रारम्भ करने का सुझाव दिया। जिस पर यूपी के सिंचाई मंत्री यादव ने अपनी सहमति जता दी। तय हुआ कि संयुक्त एसपीवी बनाया जाएगा। इसकी फिजिबिलिटी स्टडी जल्द करवा ली जाएगी। शिवपाल सिंह याद ने कहा कि उत्तर प्रदेश औऱ उत्तराखंड एक दूसरे पूरक हैं। जब केन्द्र में हरीश रावत मंत्री थे तो यूपी सरकार को रावत से काफी सहयोग मिला था। यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश हमेशा उत्तराखंड की मदद को तैयार है।

आसान होगा सफर | यूपी के गाजियाबाद जिले में स्थित मुरादनगर से हरिद्वार के बीच सड़क मार्ग की दूरी करीब 175 किलोमीटर है। इस सफर को तय करने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगता है। ऐसे में अगर मुरादनगर से हरिद्वार के बीच मेट्रो ट्रेन चलती है तो ना सिर्फ सफर के घंटे कम हो जाएंगे बल्कि सफऱ भी आसान हो जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे