आसान होगी मुश्किल, सहकारी समितियों में लगेंगे माइक्रो एटीएम

  1. Home
  2. Dehradun

आसान होगी मुश्किल, सहकारी समितियों में लगेंगे माइक्रो एटीएम

जिला सहकारिता बैंकों द्वारा गांवों में डिजीटल साक्षरता अभियान के कैम्प लगाए जाएंगे। सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम लगाए जाएंगे। सचिव सहकारिता विजय कुमार ढौंडियाल ने जिला सहकारी बैंकों को उक्त निर्देश देते हुए आगामी 15 जनवरी, 2017 तक 2.56 लाख कृषक सदस्यों को के0सी0सी0 रूपे कार्ड वितरण सुनिश्चत करने को कहा। शनिवार को सचिव


जिला सहकारिता बैंकों द्वारा गांवों में डिजीटल साक्षरता अभियान के कैम्प लगाए जाएंगे। सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम लगाए जाएंगे। सचिव सहकारिता विजय कुमार ढौंडियाल ने जिला सहकारी बैंकों को उक्त निर्देश देते हुए आगामी 15 जनवरी, 2017 तक 2.56 लाख कृषक सदस्यों को के0सी0सी0 रूपे कार्ड वितरण सुनिश्चत करने को कहा।
शनिवार को सचिव सहकारिता विजय कुमार ढौंडियाल ने नोट विमुद्रीकरण के दौरान जिला सहकारी बैकों को आ रही कठिनाईयों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी 25 दिसम्बर, 2016 तक जिला सहकारी बैंक की शाखाओं में समस्त समिति सदस्यों के शतप्रतिशत खातें खोले जाये।
आगामी 15 जनवरी, 2017 तक 2.56 लाख कृषक सदस्यों को के0सी0सी0 रूपे  कार्ड वितरित किये जाये। प्रत्येक बैंक न्यूनतम 10-10 माइक्रो ए0टी0एम0 समितियों में लगाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिससे कृषक सदस्य समिति स्तर पर ही रूपे कार्ड से लेन-देन कर सके। साथ ही प्रत्येक जिला सहकारी बैंक न्यूनतम 30-30 ग्रामों में डिजिटल साक्षरता अभियान के कैम्प आयोजित करेंगे।
बैठक में  बैकों द्वारा अपने खातेदारों को वर्तमान परिस्थितियों में दी जाने वाली सुविधाओं के लिए उपयोग की जा रही तकनीक पर विचार विमर्श किया गया। बैंक महाप्रबन्धकों द्वारा जानकारी दी गई कि प्रदेश में लगभग 2.56 लाख कृषक प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के माध्यम से जिला सहकारी बैंकों से फसलों हेतु कृषि ऋण लेते थे जो अभी तक बैंकिंग प्रणाली में नही थे। इनके लिए विशेष अभियान चलाकर एक लाख से अधिक कृषकों के खातें जिला सहकारी बैंकों की शाखाओं में खोल दिये गये है। बैठक में पंजाब स्टेट को-आपरेटिव बैंक लि0, से आये तकनीकी अधिकारियों द्वारा पंजाब में चल रहे माइक्रो ए0टी0एम0 एवं रूपे कार्ड अभियान की जानकारी साझा की गई।
बैठक में उपनिबंधक आनन्द ए0 डी0 शुक्ल, जिला सहायक निबंधक राजेश चौहान प्रबंध निदेशक राजेन्द्र शर्मा, महाप्रबन्धक राज्य सहकारी बैंक एन0पी0एस0ढाका आदि उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे