हवा में आपस में टकराने से बचे इंडिगो के दो विमान, ऐसे टला हादसा

  1. Home
  2. Country

हवा में आपस में टकराने से बचे इंडिगो के दो विमान, ऐसे टला हादसा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) इंडिगो के दो विमान मंगलवार को बेंगलुरु के आकाश में उड़ान के दौरान टकराने से बाल – बाल बच गए। इस घटना में शामिल विमान कोयंबटूर – हैदराबाद और बेंगलुरु – कोचिन हवाई मार्ग पर जा रहे थे। हैदराबाद जाने वाले विमान में 162 यात्री जबकि दूसरे विमान में 166 यात्री सवार


हवा में आपस में टकराने से बचे इंडिगो के दो विमान, ऐसे टला हादसा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) इंडिगो के दो विमान मंगलवार को बेंगलुरु के आकाश में उड़ान के दौरान टकराने से बाल – बाल बच गए।

इस घटना में शामिल विमान कोयंबटूर – हैदराबाद और बेंगलुरु – कोचिन हवाई मार्ग पर जा रहे थे। हैदराबाद जाने वाले विमान में 162 यात्री जबकि दूसरे विमान में 166 यात्री सवार थे।

दोनों विमानों में बस 200 फुट की दूरी थी जब यह हवा में एक – दूसरे के सामने आ गए थे और ट्रैफिक कोलिजन एवॉयडेंस सिस्टम (टीसीएएस) अलार्म के बजने के बाद इस हादसे को टाला जा सका। सूत्रों ने बताया कि विमान दुर्घटना जांच बोर्ड (एएआईबी) ने 10 जुलाई को घटी इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

हवा में आपस में टकराने से बचे इंडिगो के दो विमान, ऐसे टला हादसा

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे