राहुल ने मोदी सरकार पर लगाया गरीबों और कमजोरों को कुचलने का आरोप

  1. Home
  2. Country

राहुल ने मोदी सरकार पर लगाया गरीबों और कमजोरों को कुचलने का आरोप

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते सरकार पर कमजोरों और गरीबों को कुचलने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता उनके खिलाफ निजी हमले करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन उन्हें गरीबों और कमजोरों को नहीं कुचलना चाहिए जिनके लिए मैं अपनी आवाज उठाता हूं। राहुल


राहुल ने मोदी सरकार पर लगाया गरीबों और कमजोरों को कुचलने का आरोप

राहुल ने मोदी सरकार पर लगाया गरीबों और कमजोरों को कुचलने का आरोपकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते सरकार पर कमजोरों और गरीबों को कुचलने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता उनके खिलाफ निजी हमले करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन उन्हें गरीबों और कमजोरों को नहीं कुचलना चाहिए जिनके लिए मैं अपनी आवाज उठाता हूं।

राहुल ने कहा कि बस्तर के आदिवासी मुझसे मिले। उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के बस्तर में उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं। उन्हें डराया धमकाया जा रहा है और कुचला जा रहा है।

राहुल ने कहा, लोगों के साथ मारपीट करने और उन्हें डराने धमकाने से देश का भला नहीं होगा। आपने हैदराबाद में रोहित वेमुला पर दबाव डाला। यहां आप कन्हैया एवं हमारे छात्रों पर दबाव डाल रहे हैं।

राहुल ने आरोप लगाया कि जहां कहीं भी गरीब चाहे वह किसान, दलित, जनजाति या छोटे व्यापारी हों, अधिकार मांग रहे हैं। छोटे व्यापारी मेरे पास आए थे, जहां कहीं कमजोर व्यक्ति अपनी आवाज उठा रहा है। एनडीए सरकार उसे कुचल रही है। उन्होंने कहा कि ये लोग भारत की ताकत हैं और उन्हें कुचलकर किसी का भला नहीं होगा। राहुल ने कहा, यदि आपको कार्रवाई ही करनी है तो जो कानून तोड़ते हैं, उनके खिलाफ कीजिए। लेकिन गरीबों को कुचलने, डराने-धमकाने से देश की मदद नहीं होगी।

लोकसभा में मोदी द्वारा दिए गए इस बयान कि कुछ लोगों की उम्र तो बढ़ती है, लेकिन वे परिपक्व नहीं हो पाते हैं, की तरफ परोक्ष इशारा करते हुए राहुल ने कहा, मोदी मुझ पर निजी हमले करते हैं। उनके पार्टी के सहयोगी रोजाना मुझ पर निजी हमले कर रहे हैं। आप जितना चाहते हैं, निजी हमले कीजिए। लेकिन गरीबों, कमजोरों को मत कुचलिए जिनके लिए मैं आवाज उठाता हूं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे