अर्द्धसैनिक बलों में 55,000 से ज्यादा पद खाली, तैयारी कर लीजिए, जल्द होगी भर्ती

  1. Home
  2. Country

अर्द्धसैनिक बलों में 55,000 से ज्यादा पद खाली, तैयारी कर लीजिए, जल्द होगी भर्ती

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश के छह अर्द्धसैनिक बलों में 55,000 से ज्यादा पद खाली होने को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को आदेश दिए कि इन खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। आपको बता दें कि अर्द्धसैनिक बलों में खाली पड़े कुल 55,000 में


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश के छह अर्द्धसैनिक बलों में 55,000 से ज्यादा पद खाली होने को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को आदेश दिए कि इन खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।

आपको बता दें कि अर्द्धसैनिक बलों में खाली पड़े कुल 55,000 में से 21,000 पद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के हैं, जो देश का सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल है। सीमा की हिफाजत करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में करीब 16,000 पद खाली पड़े हैं।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान अर्द्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस में खाली पड़े पदों और उन्हें भरने की प्रक्रिया का जायजा लेते हुए गृह मंत्री ने कुछ विशेष उपाय करने के निर्देश दिए जिससे भर्ती की गतिविधियों में हो रही देरी कम हो और समयसीमा निर्धारित कर इस प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।

पिछले दो साल में करीब 1.35 लाख युवाओं की अर्द्धसैनिक बलों में भर्ती हुई है। खाली पड़े पदों में 233 डीएसपी और 140 कमांडेंट एवं डीआईजी के पद हैं।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे