सुरक्षित उत्तराखंड | केदार बाबा के दर्शन के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

सुरक्षित उत्तराखंड | केदार बाबा के दर्शन के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता

चारधाम यात्रा के लिए इस साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। खास बात ये है कि इस बार केदार बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 2013 की आपदा के बाद से केदारनाथ में बीते दो वर्षों में श्रद्धालुओं की संख्या में


सुरक्षित उत्तराखंड | केदार बाबा के दर्शन के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता

सुरक्षित उत्तराखंड | केदार बाबा के दर्शन के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांताचारधाम यात्रा के लिए इस साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। खास बात ये है कि इस बार केदार बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 2013 की आपदा के बाद से केदारनाथ में बीते दो वर्षों में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी दर्ज की गई थी। लेकिन साल केदारनाथ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। केदारनाथ धाम में करीब 80 हजार से ज्यादा यात्री अब तक केदार बाबा के दर्शन कर चुके हैं और श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है।

सुरक्षित उत्तराखंड का संदेश | केदारनाथ धाम को फिर से उसके पुराने स्वरूप में लाने के साथ ही वहां पर सुविधाएं बढ़ानी की सरकारी कोशिशें सफल होती दिख रही है। सुरक्षित उत्तराखंड का जो संदेश राज्य सरकार देश-विदेश के श्रद्धालुओं तक पहुंचाना चाहती थी, वो सरकारी कोशिश भी कारगर साबित होती दिख रही है। शायद यही वजह है कि 2013 में बड़ी त्रासदी के बाद भी श्रद्धालु केदारनाथ आने से नहीं घबरा रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे