उत्तराखंड से लगी चीन सीमा पर है शांति, घुसपैठ संभव नहीं: रिजिजू

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

उत्तराखंड से लगी चीन सीमा पर है शांति, घुसपैठ संभव नहीं: रिजिजू

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने घोड़े पर सवार होकर भारत-चीन सीमा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन सीमा पर घुसपैठ संभव नहीं है और सीमा पर शांति है। धारचूला में मीडिया से बात करते उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र को सड़क और संचार से जोड़ने का कार्य शुरू हो गया


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने घोड़े पर सवार होकर भारत-चीन सीमा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन सीमा पर घुसपैठ संभव नहीं है और सीमा पर शांति है।

धारचूला में मीडिया से बात करते उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र को सड़क और संचार से जोड़ने का कार्य शुरू हो गया है। सीमा पर मोबाइल फोन सेवा के लिए गृह मंत्रालय और संचार मंत्रालय के बीच बात हो गई है और शीघ ही टावर लगेंगे।

उन्होंने भारत चीन व्यापार की अवधि बढ़ाने के लिये दिल्ली जाकर बात करने का आश्वासन दिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे