दूून के सरकारी अस्पताल में फर्श पर कराई महिला की डिलीवरी, मां-बच्‍ची की मौत

  1. Home
  2. Dehradun

दूून के सरकारी अस्पताल में फर्श पर कराई महिला की डिलीवरी, मां-बच्‍ची की मौत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) दून से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसके मुताबिक महिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला को फर्श पर डिलीवरी कराई गई। इस दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इस पर परिजनों और लोगों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगाम किया। जानकारी के मुताबिक मसूरी की एक महिला को


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) दून से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसके मुताबिक महिला अस्‍पताल में एक गर्भवती महिला को फर्श पर डिलीवरी कराई गई। इस दौरान जच्‍चा-बच्‍चा की मौत हो गई। इस पर परिजनों और लोगों ने डॉक्‍टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगाम किया।

जानकारी के मुताबिक मसूरी की एक महिला को अस्‍पताल में भर्ती कराया था। अस्‍पताल में बेड न होने पर उसे फर्श पर ही लेटाया गया। गुरुवार सुबह चार बजे प्रसव के दौरान जच्‍चा बच्‍चा की मौत हो गई।

परिवार के लोगों ने डॉक्‍टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वहीं, सीएमएस ने डाक्‍टर पर कार्रवाई की बात की, जिस पर परिजन शांत हुए।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अधीन रहते अस्पताल में 111 बेड स्वीकृत थे, लेकिन मरीजों के अत्याधिक दबाव के कारण इससे कई अधिक मरीज भर्ती किये जाते थे। अस्ताल के कई वार्ड में एक बेड पर दो-दो महिलाएं भर्ती हैं, जिस कारण संक्रमण का भी खतरा रहता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे