मुन्ना सिंह चौहान ने सदन में अपनी ही सरकार पर दागे सवाल

  1. Home
  2. Dehradun

मुन्ना सिंह चौहान ने सदन में अपनी ही सरकार पर दागे सवाल

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] विधानसभा में सत्र के दौरान विकासनगर के भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कुछ ऐसे सवाल पूछे कि उनके तीखेपन से सरकार सदन में असहज हो गई। मुन्ना ने तालीम से ताल्लुक रखने वाले सवालों को पूछा। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] विधानसभा में सत्र के दौरान विकासनगर के भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान  ने कुछ ऐसे सवाल पूछे कि उनके तीखेपन से सरकार सदन में असहज हो गई। मुन्ना ने तालीम से ताल्लुक रखने वाले सवालों को पूछा। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

चौहान ने राज्य में निजी स्कूलों में काशनमनी और रिएडमिशन फीस के बारे में सवाल पूछते हुए कहा कि आपके आदेश के मुताबिक अब तक कितने स्कूलों पर  कार्रवाई हुई है। जबकि  शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने छुट्टी और परीक्षा से अपन बचाव किया।

शिक्षामंत्री ने पार्टी विधायक के सवाल के जवाब में कहा कि जब उन्होंने निजी स्कूलों को काशनमनी और रिएडमिशन फीस लौटाने के आदेश दिए थे उस वक्त परीक्षाएं चल रही थी जबकि आजकल छुट्टी है।

गौरतलब है कि सूबे के शिक्षा मंत्री ने सभी निजी स्कूलों को काशन मनी वापस लौटाने के आदेश दिए थे जबकि रिएडमिशन फीस को भी गैरकानूनी करार दिया था।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे