स्कूल परिसर में छात्रों के ग्रुप ने की 17 साल के छात्र की पिटाई, मौत
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) दिल्ली का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक सरकारी स्कूल के एक 17 साल के छात्र की स्कूल परिसर में छात्रों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने से मौत हो गई। इस बारे में पुलिस ने कहा कि यह घटना बुधवार को ज्योति नगर के एस.के.वी. स्कूल
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) दिल्ली का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक सरकारी स्कूल के एक 17 साल के छात्र की स्कूल परिसर में छात्रों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने से मौत हो गई।
इस बारे में पुलिस ने कहा कि यह घटना बुधवार को ज्योति नगर के एस.के.वी. स्कूल में हाथापाई के बाद हुई। दसवीं का छात्र बुरी तरह से घायल अवस्था में कक्षा में पड़ा हुआ था जिसके बाद उसका भाई उसे जीटीबी अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। स्कूल के कुछ छात्रों से पूछताछ हो रही हैष पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।
उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS समेत 20 अधिकारियों के तबादले
(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे