जमरानी बांध निर्माण | प्रभावित परिवारों और खातेदारों को नहीं होगा नुकसान: DM बंसल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

जमरानी बांध निर्माण | प्रभावित परिवारों और खातेदारों को नहीं होगा नुकसान: DM बंसल

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुद्धवार को जिला कार्यालय सभागार में जमरानी बांध क्षेत्र के सर्वे कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सर्वे टीम त्रुटिरहित सर्वे करे ताकि किसी भी परिवार एवं खातेदार को किसी भी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े। बांध निर्माण में 425 परिवार जिसमें 821 खातेदार आ रहे


जमरानी बांध निर्माण | प्रभावित परिवारों और खातेदारों को नहीं होगा नुकसान: DM बंसल

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुद्धवार को जिला कार्यालय सभागार में जमरानी बांध क्षेत्र के सर्वे कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सर्वे टीम त्रुटिरहित सर्वे करे ताकि किसी भी परिवार एवं खातेदार को किसी भी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े। बांध निर्माण में 425 परिवार जिसमें 821 खातेदार आ रहे हैं, उन्हें सामाजिक, आर्थिक व अन्य नियमानुसार सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी।

जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि जमरानी बांध क्षेत्र के अप स्ट्रीम एवं डाउन स्ट्रीम का सर्वे पूर्ण हो चुका है। इसलिए अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी एवं गठित कमेटी गाॅव में जाकर गाॅव वासियों के साथ बैठकें करें व उन्हें बांध सम्बन्धी जानकारियाॅ देते हुए विस्थापन, पुर्नवास एवं अवस्थापना हेतु सरकार द्वारा मुहैया करायी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारियाॅ दें।

बंसल ने निर्देश दिए कि जन सुनवाई में क्षेत्रवासियो द्वारा की जाने वाली मांग, समस्याओं व सुझाव को लिखित मे दर्ज करें।

जमरानी बांध निर्माण | प्रभावित परिवारों और खातेदारों को नहीं होगा नुकसान: DM बंसल

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि क्षेत्रवासियों की सुविधाओं हेतु उनकी मांग एवं आवश्यकतानुसार अनुसार हैडाखान में आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सीएससी सेंटर खोल दिया गया है। छोटा कैलाश-उडुवा पैदल मार्ग हेतु 10 लाख रूपये, प्राथमिक विद्यालय उडुवा में शिक्षक की तैनाती के साथ ही जूनियर एवं प्राथमिक विद्यालय के मरम्मत हेतु धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है।

बैठक में अधीक्षण अभियंता जमरानी बांध परियोजना संजय शुक्ल ने बताया कि प्राथमिक सर्वे के अनुसार भूमि अधिग्रहण एवं प्रभावित संपत्ति की मुआवजा लागत 18938.04 लाख आंकी गयी है तथा पुर्नवास एवं पुनःस्थापन ( rehabilitation and resettlement) की अनुमानित लागत 21917.19 लाख रूपये आंकी गयी है। जबकि इंफ्रा स्ट्रक्चर विकास हेतु 6575.16 लाख रूपये अनुमानित है।

उन्होंने बताया कि बांध निर्माण के साथ ही 3 नहरों का निर्माण भी किया जायेगा। जिसमें जमरानी नहर, तराई फीडर नहर व कटना फीडर नहर बनाई जायेगी। जिस पर जिलाधिकारी बंसल ने नहर निर्माण में अधिक से अधिक सरकारी भूमि उपयोग में लेने तथा कम से कम नाप भूमि लेने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, विजय नाथ शुक्ल, एसई संजय शुक्ल आदि अधिकारी मौजूद थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे