मुख्यमंत्री की विधानसभा में फिर से चुनाव कराने की मांग, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

मुख्यमंत्री की विधानसभा में फिर से चुनाव कराने की मांग, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

नैनीताल हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव कराने को लेकर दायर याचिका पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत समेत इस विधानसभा से सभी 11 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट हाईकोर्ट में इस संबंध में


नैनीताल हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र  सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव कराने को लेकर दायर याचिका पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत समेत इस विधानसभा से सभी 11 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

हाईकोर्ट में इस संबंध में याचिका दाखिल करने वाले देहरादून निवासी हेमा पुरोहित ने अपनी याचिका में कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने डोईवाला सीट से नामांकन किया था, जिसे निरस्त कर दिया गया। उनका नामांकन निरस्त करने से पहले सुनवाई का मौका तक नही दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन अधिकारी ने द्वेष की भावना से उनका नामांकन निरस्त किया।

पुरोहित का आरोप है कि दूसरे प्रत्याशियों को नामांकन पत्र की कमियां दूर करने को कहा गया। उन्होंने अपनी याचिका में डोईवाला सीट से पर्चा दाखिल करने वाले सभी 11 प्रत्याशियों को पक्षकार बनाय है, इसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।

पुरोहित ने अपनी याचिका में सीट का निर्वाचन निरस्त करने व आरओ के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। न्यायमूर्ति सर्वेश गुप्ता की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद सीएम व अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

योगी आद‌ित्यनाथ के कॉलेज को उत्तराखंड सरकार ने दिया अनुदान

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे