नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित फिल्म निर्देशक कल्पना लाजमी का न‍िधन

  1. Home
  2. Country

नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित फिल्म निर्देशक कल्पना लाजमी का न‍िधन

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मशहूर फिल्म निर्देशक कल्पना लाजमी का रविवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। रुदाली, दमन और दरमियान जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाली डायरेक्टर कल्पना लाजमी हमारे बीच नहीं रहीं। कल्पना लंबे समय से किडनी कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं। कल्पना लाजिमी पेंटर ललिता लाजमी और


मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मशहूर फिल्म निर्देशक कल्पना लाजमी का रविवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। रुदाली, दमन और दरमियान जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाली डायरेक्टर कल्पना लाजमी हमारे बीच नहीं रहीं। कल्पना लंबे समय से किडनी कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं।

कल्पना लाजिमी पेंटर ललिता लाजमी और फेमस डायरेक्टर गुरू दत्त भतीजी हैं। साल 2001 में आई कल्पना लाजमी की फिल्म दमन के लिए एक्ट्रेस रवीना टंडन को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था । कल्पना को फिल्म ‘रुदाली’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था । 2006 में फिल्म चिंगारी कल्पना की आखि‍री फिल्म थी ।

कई महीने पहले कल्पना अपने पति संगीतकार भूपेन हजारिका की पुण्यतिथि पर आयोजित एक शोक समारोह में गई थीं । इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई इसके बाद ड्राइवर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया । कल्पना का हफ्ते में चार बार डायलिसिस होता था । उनके डायलिसिस का खर्च काफी बड़े सेलेब्स मिलकर उठा रहे थे। अपने डायलिसिस के लिए मिलने वाले फाइनेंसियल सपोर्ट के लिए कल्पना ने सभी का शुक्रिया अदा किया था ।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे