केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की शूटिंग के लिए केदारनाथ पहुंची नेशनल ज्योग्राफिक चैनल की टीम, बनाएगी शॉर्ट फिल्म

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की शूटिंग के लिए केदारनाथ पहुंची नेशनल ज्योग्राफिक चैनल की टीम, बनाएगी शॉर्ट फिल्म

केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) अब आप केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य को अपने टीवी पर देख सकेंगे। नेशनल ज्योग्राफिक चैनल की तीन सदस्यीय टीम केदारनाथ पहुंची गई है। मिली जानकारी के मुताबिक चैनल की टीम एक हफ्ते तक धाम ओर पैदल रास्ते के महत्वपूर्ण दृश्यों को शूट करेगी। चैनल केदारनाथ में पुनर्निर्माण और केदार यात्रा पर दो लघु


केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) अब आप केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य को अपने टीवी पर देख सकेंगे। नेशनल ज्योग्राफिक चैनल की तीन सदस्यीय टीम केदारनाथ पहुंची गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक चैनल की टीम एक हफ्ते तक धाम ओर पैदल रास्ते के महत्वपूर्ण दृश्यों को शूट करेगी। चैनल केदारनाथ में पुनर्निर्माण और केदार यात्रा पर दो लघु फिल्में बनाएगी, जो क्रमश: 45 व 10 मिनट की होंगी।

आपदा के बाद से केदारनाथ में हुए पुनर्निर्माण कार्यों को नेशनल ज्योग्राफिक चैनल देश-दुनिया को बताएगा। चैनल द्वारा पुनर्निर्माण कार्यों में अपनाई गई तकनीकों के साथ ही खराब मौसम और विषम परिस्थितियों में मजदूरों द्वारा किए जा रहे काम को लोगों को दिखाया जाएगा।

बताया गया कि चैनल गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग की स्थिति के बारे में बताया जाएगा। चैनल अपनी 45 मिनट की लघु फिल्म में आपदा से पहले और आपदा के बाद अभी तक हुए पुनर्निर्माण से बदले स्वरूप को बताया जाएगा।

इसके अलावा चैनल बाबा केदार की यात्रा के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर भी 10 मिनट की लघु फिल्म तैयार करेगा। फिल्म में पैदल मार्ग से धाम पहुंचने वाले यात्रियों के अनुभवों को भी साझा करेगा। चैनल की टीम गौरीकुंड से केदारनाथ तक शूटिंग करेगी। एक हफ्ते तक होने वाली शूटिंग से केदारनाथ पुनर्निर्माण और केदारनाथ यात्रा पर दो लघु फिल्में बनाई जाएगी। टीम आगामी 9 मई को कपाट खुलने पर भी केदारनाथ आएगी।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे