यहां बनेगी देश की पहली नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी, 100 एकड़ ज़मीन में बनने समेत ये है बड़ी बातें

  1. Home
  2. Country

यहां बनेगी देश की पहली नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी, 100 एकड़ ज़मीन में बनने समेत ये है बड़ी बातें

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) गृह मंत्रालय ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि ग्रेटर नोएडा में देश की पहली नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी बनेगी। इस यूनिवर्सिटी को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बनाया जाएगा। नीचे जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें- नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी बनाने के लिए दिल्ली से सटे और एनसीआर में शामिल ग्रेटर


यहां बनेगी देश की पहली नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी, 100 एकड़ ज़मीन में बनने समेत ये है बड़ी बातें

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) गृह मंत्रालय ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि ग्रेटर नोएडा में देश की पहली नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी बनेगी। इस यूनिवर्सिटी को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बनाया जाएगा।

नीचे जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें-

  • नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी बनाने के लिए दिल्ली से सटे और एनसीआर में शामिल ग्रेटर नोएडा के टेक ज़ोन में स्थिति आईटी पार्क में 100 एकड़ ज़मीन को एनपीयू के लिए चुना गया है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक डेवेलपमेंट अथॉरिटी (GNIDA) ने एनपीयू के लिए ज़मीन 90 साल की लीज़ पर रियायती दर पर 371 करोड़ रुपए में देने की पेशकश की है।
  • गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सरकार का प्राथमिक एजेंडा वर्ल्ड क्लास नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी (NPU) स्थापित करना है।
  • एनपीयू बहु-विषयक यूनिवर्सिटी होगी जहां छात्र औपचारिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत बैचलर, मास्टर्स और डॉक्टोरल डिग्री तो ले ही सकेंगे, साथ ही पोलिसिंग साइंस, साइबर फॉरेन्सिक्स, क्रिमिनोलॉजी, क्रिमिनल जस्टिस, फॉरेन्सिक साइंस, रिस्क मैनेजमेंट जैसे विषयों में पीजी डिप्लोमा भी हासिल कर सकेंगे।

यहां बनेगी देश की पहली नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी, 100 एकड़ ज़मीन में बनने समेत ये है बड़ी बातें

  • शुरूआत में क्लासरूम टीचिंग सुविधा ही होगी बाद में डिस्टेंस लर्निंग मॉड्यूल भी लाया जाएगा।
  • बताया गया कि NPU में ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ सुविधाएं और माहौल उपलब्ध कराने के साथ शिक्षा, शोध का उत्कृष्ट प्रबंध होगा। इसके अलावा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए स्कॉलरशिप्स दी जाएंगी।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे