पाकिस्तान से लौटकर सिद्धू ने बताया कि क्यों लगाया पाक सेना प्रमुख को गले

  1. Home
  2. Country

पाकिस्तान से लौटकर सिद्धू ने बताया कि क्यों लगाया पाक सेना प्रमुख को गले

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर लोगों की अलोचना की शिकार हुए मशहूर क्रिकेटर और राजनेत नवजोत सिंह सिद्धू भारत लौट आए है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भारत आने के साथ कई विवाद भी अपने साथ लाए हैं। उन्हीं में से एक है शपथ


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर लोगों की अलोचना की शिकार हुए मशहूर क्रिकेटर और राजनेत नवजोत सिंह सिद्धू भारत लौट आए है।

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भारत आने के साथ कई विवाद भी अपने साथ लाए हैं। उन्हीं में से एक है शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगना। बता दें कि बाजवा को गले लगाने के बीजेपी समेत कई दलों ने कड़ा विरोध किया है, यहां तक कि खुद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इसे गलत बताया है।

पाकिस्तान आर्मी चीफ को गले लगाने पर बीजेपी समेत कई दलों ने सिद्धू को आड़े हाथों लिया है। बीजेपी ने तो इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सफाई देने की मांग की है तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना रोजाना हमारे जवानों को मार रही है और यह सब बाजवा के इशारों पर हो रहा है, ऐसे में सिद्धू ने बाजवा को गले लगाकर अच्छा नहीं किया है।

इस पर सिद्धू ने बयान देते हुए कहा कि यदी कोई (पाकिस्तान आर्मी चीफ) आए और मुझसे कहे कि हम एक ही संस्कृति से संबंध रखते हैं। हम गुरुनानक देव के 550वे प्रकाश पर्व पर करतारपुर बॉर्डर का रास्ता खोल देंगे, तो ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए था?

वहीं POK के राष्ट्रपति के साथ बैठने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘यदी आपको किसी कार्यक्रम में एक सम्मानित मेहमान के तौर पर बुलाया जाए, आप वहां बैठेंगे जहां आपसे कहा जाए। मैं एक जगह बैठ गया, लेकिन उन्होंने मुझे वहां (पीओके के राष्ट्रपति के साथ) बैठने के लिए कहा।’

बता दें कि 18 अगस्त को क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में भारत से कई लोगों को न्योता भेजा गया था, लेकिन पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को छोड़कर कोई भी समारोह में नहीं गया।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे