उत्तराखंड के इस जिले में धड़ल्ले से बिक रहा नेपाल का ये ‘नशा’

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

उत्तराखंड के इस जिले में धड़ल्ले से बिक रहा नेपाल का ये ‘नशा’

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में प्रतिबंधित नेपाली सिगरेट खुकरी खुले आम बिक रही है। तस्कर महाकाली के अवैध रास्तों से सिगरेट को भारतीय बाजार में पहुंचा रहे हैं। नेपाली सिगरेट के भारतीय सिगरेट से सस्ती एवं नशीली होने से बाजार में इसकी मांग ज्यादा है। बिना टैक्स दिए भारत आ रही नेपाली सिगरेट से भारत सरकार


पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में प्रतिबंधित नेपाली सिगरेट खुकरी खुले आम बिक रही है। तस्कर महाकाली के अवैध रास्तों से सिगरेट को भारतीय बाजार में पहुंचा रहे हैं।

नेपाली सिगरेट के भारतीय सिगरेट से सस्ती एवं नशीली होने से बाजार में इसकी मांग ज्यादा है। बिना टैक्स दिए भारत आ रही नेपाली सिगरेट से भारत सरकार को प्रतिवर्ष 13 करोड़ से अधिक के राजस्व का नुकसान हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार सिगरेट की पेटियों को रात में महाकाली नदी में ट्यूब के जरिये भारत पहुंचाया जाता है। इसके बाद तस्कर इसे जिला मुख्यालय सहित जिले भर की दुकानों में सप्लाई करते हैं।पिथौरागढ़ में जिले की दुकानों में यह सिगरेट आसानी से उपलब्ध है।  कुछ वर्ष पहले तक भारत-नेपाल सीमा पर झूलाघाट कस्बे में नेपाली सिगरेट पकड़े जाने के कई मामले सामने आए थे, लेकिन पिछले तीन सालों से एक भी मामला नहीं पकड़ा गया है।

भारत-नेपाल सीमा पर अवैध आवाजाही एवं तस्करी रोकने के लिए एसएसबी, कस्टम और नागरिकपुलिस को तैनात किया गया है। इसके बावजूद पिथौरागढ़ शहर और जिले के बाजारों में यह प्रतिबंधित सिगरेट काफी मात्रा में पहुंच रही है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे