WhatsApp यूजर्स के लिए लाया नया फीचर, जानिए क्या है खास

  1. Home
  2. Country

WhatsApp यूजर्स के लिए लाया नया फीचर, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए-नए फीचर्स लाता रहता है। वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे एक नंबर से एक साथ कई डिवाइस में वॉट्सऐप चलाया जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल ये iOS के बीटा वर्जन के लिए है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस


WhatsApp यूजर्स के लिए लाया नया फीचर, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए-नए फीचर्स लाता रहता है। वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे एक नंबर से एक साथ कई डिवाइस में वॉट्सऐप चलाया जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल ये iOS के बीटा वर्जन के लिए है।

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस नए फीचर के आने से यूज़र्स की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं रहेगा क्योंकि इसमें भी चैट्स end-to-end encrypted रहेंगी।रिपोर्ट के मुताबिक अगर यूज़र एक ही नंबर के वॉट्सऐप को दूसरे डिवाइस पर एक्सेस करेगा, तो उस डिवाइस को एक रेजिस्ट्रेशन कोड रिक्वेस्ट पर ‘OK’ की ज़रूरत होगी।

मतलब कि जैसे ही किसी दूसरे डिवाइस में वॉट्सऐप लॉगइन करने के लिए नंबर (जिससे पहले ही एक वॉट्सऐप चल रहा) डाला जाएगा, एक रेजिस्ट्रेशन कोड रिक्वेस्ट उस फोन पर जाएगा, जिसपर पहले से वॉट्सऐप चल रहा है।ऐसा होने पर सिक्योरिटी को खतरा नहीं होगा, क्योंकि ऐसे में कोई भी सिर्फ नंबर जानकर दूसरे डिवाइस में login नहीं कर पाएगा।WhatsApp यूजर्स के लिए लाया नया फीचर, जानिए क्या है खास

इस WhatsApp Registration Code Request में लिखा होगा ‘आपके फोन नंबर के लिए कोड की रिक्वेस्ट आई है। अगर आपने नहीं किया तो किसी के साथ कोड शेयर ना करें’। इस मैसेज में OK और Cancel दोनों ऑप्शन आएंगे।इसमें अगर आप OK करते हैं तो दूसरे डिवाइस में उसी नंबर से एक्सेस करने का कोड मिल जाएगा। ध्यान रहे कि अगर यूज़र Cancel के ऑप्शन को चुनता है तो दूसरे डिवाइस में रेजिस्ट्रेशन कोड नहीं मिलेगा और वॉट्सऐप लॉगइन नहीं होगा।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे