इस सवाल का जवाब देकर मिस वर्ल्ड बनीं वनीसा पोंस, मानुषी छिल्लर ने पहनाया ताज

  1. Home
  2. Country

इस सवाल का जवाब देकर मिस वर्ल्ड बनीं वनीसा पोंस, मानुषी छिल्लर ने पहनाया ताज

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) चीन के सान्या शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड पेजेंट के 68वें सीजन में मेक्सिको की वनीसा पोंस डि लियोन को मिस वर्ल्ड 2018 चुना गया। उन्हें मिस वर्ल्ड 2017 भारत की मानुषी छिल्लर ने ताज पहनाया। वनीसा ने 118 देशों की सुंदरियों को पछाड़ कर इस खिताब पर कब्जा किया है। पहली


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) चीन के सान्या शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड पेजेंट के 68वें सीजन में मेक्सिको की वनीसा पोंस डि लियोन को मिस वर्ल्ड 2018 चुना गया।

उन्हें मिस वर्ल्ड 2017 भारत की मानुषी छिल्लर ने ताज पहनाया। वनीसा ने 118 देशों की सुंदरियों को पछाड़ कर इस खिताब पर कब्जा किया है। पहली रनर अप मिस थाईलैंड निकोलीन रहीं।

वनीसा पोंस को 5 मई 2018 को मिस मैक्स‍िको चुना गया था। इस दौरान उन्होंने 32 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ा था। वनीसा ने यूनिवर्सिटी ऑफ गुवानाजु आटो से इंटरनेशनल कॉमर्स में डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने ह्यूमन राइट्स में भी डिप्लोमा किया है। वनीसा का जन्म 7 मार्च 1992 को हुआ था। वह एक फुल टाइम मॉडल हैं, उन्हें वॉलीबॉल खेलना और पेंटिंग करना पसंद है।

मिस वर्ल्ड बनने के लिए उनसे पूछा गया कि वह किसी की मदद के लिए वर्ल्ड खिताब का इस्तेमाल किस तरह करेंगी। जवाब में उन्होंने कहा कि जैसा मैं पिछले तीन सालों से करती आ रही हूं, वैसा ही करती रहूंगी। वनीसा ने कहा कि दुनिया में हर किसी को केयरिंग और लविंग होना चाहिए। इसकी कोई कीमत नहीं होती है। उनका मानना है कि किसी की मदद करने में आपका कुछ नहीं जाता है।

इस पेजेंट में इस बार भारत का प्रतिनिधित्व तमिलनाडु की रहने वाली अनुकृति वास ने किया. अनुकृति जून में आयोजित मिस इंडिया पेजेंट चुनी गईं थी। वह टॉप 30 तक तो पहुंची लेकिन, टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे