भारत का तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 18 रनों से हराया

  1. Home
  2. Sports

भारत का तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 18 रनों से हराया

मैनचेस्टर (उत्तराखंड पोस्ट) बारिश से बाधित विश्व कप के पहले सेमाफाइनल में न्यूजीलैंड ने रिजर्व डे पर 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन से आगे खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 50 ओवर में 240 रन बनाने का लक्ष्य रखा लेकिन


भारत का तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 18 रनों से हराया

मैनचेस्टर (उत्तराखंड पोस्ट) बारिश से बाधित विश्व कप के पहले सेमाफाइनल में न्यूजीलैंड ने रिजर्व डे पर 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन से आगे खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 50 ओवर में 240 रन बनाने का लक्ष्य रखा लेकिन भारतीय टीम इस लक्ष्य का हासिल नहीं कर पाई औऱ भारत 18 रनों से मैच हार गया औऱ इसी के साथ भारत का तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।

भारतीय पारी ऐसे आगे बढ़ी | लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और भारत ने रोहित शर्मा का बड़ा विकेट दूसरे ओवर में ही गंवा दिया। रोहित 4 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद कोहली भी 6 गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गए हैं। अगले ही ओवर में के एल राहुल भी 7 गेंद में एक रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

इसके बाद भारत ने दिनेश कार्तिक के रुप में अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया है। कार्तिक 25 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऋषभ पंत 56 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पंड्या 62 गेंदों में 32 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

पंड्या के आउट होने के बाद मैदान में आए जडेजा ने धोनी के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और जीत की उम्मीदें जिंदा रखी। जडेजा ने तेजी से रन बनाना जारी रखा  तो धोनी टिककर उनका साथ देते रहे लेकिन 208 के स्कोर पर जब भारत जत की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा था तो जडेजा के रुप में भारत को सातवां झटका लगा। जडेजा ने 59 गेंदों में शानदार 77 रन बनाए।

इसके बाद भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी धोनी के कंधों पर थी लेकिन एक छक्का मारने के बाद धोनी दो रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए और इसके साथ ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया।

अब मैदान में भुवनेश्वर कुमार औऱ चहल थे लेकिन भुवनेश्वर शून्य रन बनाकर आउट हो गए।  इसके बाद चहल भी 7 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए औऱ भारतीय पारी 49.3 ओवर में 221 रनों पर सिमट गई।

नीचे देखिए स्कोर कार्ड- 

भारत का तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 18 रनों से हराया

भारत का तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 18 रनों से हराया

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे