टोल प्लाजा पर कैश से टैक्स देना हुआ बंद, ऐसे वसूली जाएगी रकम

  1. Home
  2. Country

टोल प्लाजा पर कैश से टैक्स देना हुआ बंद, ऐसे वसूली जाएगी रकम

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) मोदी सरकार ने टोल प्लाजा पर कैश से लेनदेन बंद करने का एलान किया है। मंगलवार को लोकसभा में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की।अब सभी गाड़ियां फास्ट टैग के जरिए ही टोल प्लाजा से निकल सकेंगी। वहीं नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल के जरिए कमाई को


टोल प्लाजा पर कैश से टैक्स देना हुआ बंद, ऐसे वसूली जाएगी रकम

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) मोदी सरकार ने टोल प्लाजा पर कैश से लेनदेन बंद करने का एलान किया है। मंगलवार को लोकसभा में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की।अब सभी गाड़ियां फास्ट टैग के जरिए ही टोल प्लाजा से निकल सकेंगी।

वहीं नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल के जरिए कमाई को सही ठहराया। गडकरी का तर्क था कि अगर अच्छी सड़क का इस्तेमाल करना है तो उसके निर्माण के लिए लोगों को पैसा देना होगा।हालाकि गडकरी ने इसमें कुछ रियायत देने पर विचार करने का आश्वासन ज़रूर दिया। गडकरी ने कहा कि स्कूल की गाड़ियों और सरकारी बसों को टोल से मुक्त करने पर विचार हो सकता है ।

पिछले कुछ सालों में ऐसी तस्वीरें आम हो गई हैं गाड़ी में बैठे यात्रियों और टोल प्लाजा के कर्मचारियों के बीच टोल जमा करने के सवाल पर झड़प होती रही है।अब सरकार की योजना है कि अब उन्हीं गाड़ियों को टोल प्लाजा से आगे जाने दिया जाए जिन गाड़ियों में फास्ट टैग लगा हुआ हो। अगले चार महीने में सभी गाड़ियों में फ़ास्ट टैग लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा।टोल प्लाजा पर कैश से टैक्स देना हुआ बंद, ऐसे वसूली जाएगी रकम

फास्टैग गाड़ियों में लगा एक ऐसा उपकरण होता है जिस में चिप लगा होता है।जैसे ही कोई गाड़ी टोल प्लाजा पर पहुंचती है, फास्ट टैग में लगे चिप के जरिए टोल प्लाजा की मशीन खुद-ब-खुद उसे पढ़ लेती है और गेट खुल जाता है। टोल की रकम फास्ट टैग में जमा पैसे से खुद-ब-खुद कट जाती है।

.हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे