उत्तराखंड में 181 प्राईवेट स्कूलों की बढ़ेगी मुश्किल, जारी हुआ नोटिस

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड में 181 प्राईवेट स्कूलों की बढ़ेगी मुश्किल, जारी हुआ नोटिस

देहारदून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई न कराने वाले स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्धारा चार जिलों के 226 प्राईवेट स्कूलों में निरीक्षण किया गया कि प्राईवेट स्कूल एनसीईआरटी कि किताबों को पढ़ा रहे हैं या नहीं। इन 226 स्कूलों में


देहारदून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई न कराने वाले स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्धारा चार जिलों के 226 प्राईवेट स्कूलों में निरीक्षण किया गया कि प्राईवेट स्कूल एनसीईआरटी कि किताबों को पढ़ा रहे हैं या नहीं। इन 226 स्कूलों में  से 181 स्कूलों में एनसीईआरटी की कीमत से ज्यादा की किताबें पढ़ाने का मामले सामने आए है, जिनके बाद इन स्कूलों को नोटिस भेजे गए हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने प्राईवेट स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकों लागू करने का नियम बनाया था, जिसके खिलाफ प्राईवेट स्कूल संचालक हाईकोर्ट चले गए थे। कोर्ट ने एनसीईआरटी की पुस्तकों को पढा़ने के लिए अनिर्वाय नहीं माना था, लेकिन कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि कोई भी स्कूल एनसीईआरटी की कीमत से ज्यादा की पुस्तके स्कूलों में नहीं पढ़ाएगा।

शिक्षा मंत्री ने कोर्ट के आदेश को आधार बनाते हुए स्कूलों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। सूत्रों की माने तो जिन स्कूलों के खिलाफ नोटिस भेजे गए हैं, उनके खिलाफ अब शिक्षा विभाग कोर्ट जाएगा, कोर्ट में इस बात को स्कूलों के खिलाफ आधार बनाएगा कि प्राइवेट स्कूल कोर्ट के फैसले का उल्लघंन कर महंगी किताबे स्कूलों में पढ़ा रहे है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे